लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज सहित कई वार्डों में भले ही तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है, लेकिन नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं. नगर निगम डेंगू के मरीजों की संख्या पर आंकड़ेबाजी कर रहा है.
राजधानी के फैजुल्लागंज के कई वार्डों में पिछले 10 दिनों से डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में मरीज राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. लखनऊ में डेंगू के फैलने की जानकारी होने पर नगर-निगम ने इन क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ फॉगिंग कराना जरूर शुरू कर दिया है. लखनऊ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसके रावत ने बताया कि डेंगू और संक्रामक बीमारियों के लिए पहले से ही नगर निगम ने तैयारियां की थी. इसके लिए 20 बड़ी और 70 छोटी मशीनों के साथ 75 नई फॉगिंग मशीने मंगवाई गई हैं. जिनसे राजधानी के प्रभावित क्षेत्रों के साथ सभी वार्डों में फॉगिंग कराई जा रही है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या काफी कम है.
'पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम हैं मरीज'
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसके रावत ने बताया कि पिछले वर्ष 3 हजार से अधिक डेंगू के केस सामने आए थे, जिनमें 9 मरीजों की मौत भी हुई थी. वहीं इस बार अभी तक 558 डेंगू के मरीज ही सामने आए हैं और अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है.