लखनऊ: लॉकडाउन और कोरोना के डर से लखनऊ में महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों में काम करने वाले प्रवासी वापस लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इसमें से सबसे अधिक मुंबई से लौटे प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं. इसमें बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 50 से अधिक ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जो दिल्ली और मुंबई से लौटने पर संक्रमित मिले थे.
राजधानी लखनऊ के कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉक्टर केपी त्रिपाठी ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में मुंबई से लौट रहे प्रवासी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. अभी तक कोरोना संक्रमित मिले प्रवासियों में 40 मुंबई के और 28 दिल्ली के हैं. इसी तरह गुजरात से 15 लोग हैं.
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे माइग्रेंट वर्कर्स में जागरूकता न होना एक बड़ी वजह है. इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि लोगों में अभी जागरूकता की कमी है और वह अपनी जानकारी छुपा रहे हैं.
कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं जो दिल्ली, मुंबई से लौटे और खुद को क्वारंटाइन न कर घूम रहे थे. कोरोना से परिवार के कई सदस्य संक्रमित मिले थे. माइग्रेंट वर्कर्स द्वारा कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्रवासी मजदूरों ने सरकार से लगाई रोजगार देने की गुहार