लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाए, इसके लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जा रही है. राज्य सरकार ने एचडीयू और आईसीयू के बेडों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया है.
पीजीआई, केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया जैसे सरकारी संस्थानों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र के कोविड अस्पतालों में भी एचडीयू और आईसीयू के बेड बढ़ाए जाएंगे. अगस्त माह के अंत तक लखनऊ में मौजूद एचडीयू और आईसीयू के बेड की संख्या दोगुनी हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने बेड की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की कार्रवाई की निगरानी के लिए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लोगों का समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री का निर्देश है कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि लखनऊ पीजीआई में बेड बढ़ाया जाना है. पीजीआई में आईसीयू के 68 बेड हैं. आज 12 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. केजीएमयू में एचडीयू के 26 बेड हैं, इनमें 14 बेड आज और 11 बेड 18 अगस्त तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, यह तत्काल बढ़ाया जाना है.
'केजीएमयू में बढ़ेंगे बेड'
केजीएमयू में ही 60 बेड आईसीयू के हैं. केजीएमयू प्रशासन ने अपने एक विंग को 320 बेड के अस्पताल में कन्वर्ट करने का निर्णय लिया है. बहुत तेजी से इस पर काम चल रहा है. इसी माह 320 बेड का यह कोविड अस्पताल संचालित हो जाएगा.
'मरीजों को न हो समस्या'
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आरएमएल में एचडीयू बेड नहीं थे. 20 अगस्त तक 20 एचडीयू बेड स्थापित कर दिए जाएंगे. आरएमएल में आईसीयू के 22 बेड थे, 18 बेड और कल तक बढ़ा दिए जाएंगे. निजी क्षेत्र के एरा मेडिकल कॉलेज में 60 एचडीयू बेड से 15 अगस्त तक 80 बेड कर दिए जाएंगे. अस्पताल में 20 तारीख तक 40 और बेड बढ़ा दिए जाएंगे. एरा मेडिकल कॉलेज में 60 बेड बढ़ाए जाएंगे. एरा के पास 20 आईसीयू बेड हैं, 18 अगस्त तक 10 बेड बढ़ाए जाएंगे. आईसीयू के 10 बेड 30 अगस्त तक बढ़ा दिए जाएंगे.
'मेदांता में भी बढ़ाया जाएगा बेड'
अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि मेदांता अस्पताल में 15 अगस्त से 20 बेड एचडीयू और पांच बेड आईसीयू के शुरू हो रहे हैं. मेदांता में 25 लोगों को कोविड विंग अलग से स्थापित किया जा रहा है. अपोलो अस्पताल भी माह के अंत तक 40 बेड का एचडीयू कोविड विंग शुरू करेगा, इसमे 10 बेड का आईसीयू रखेंगे. सहारा अस्पताल ने भी आगे कदम बढ़ाया है. 15 एचडीयू और 10 आईसीयू के बेड इस माह के अंत तक तैयार करके देंगे, जहां कोविड मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा.
'दोगुनी होगी बेडों की संख्या'
इंटीग्रल अस्पताल में 40 बेड हैं, 20 अगस्त तक 20 बेड और 10 बेड 25 तारीख तक एचडीयू के बढ़ाएंगे. आईसीयू के अभी 10 बेड हैं, 15 अगस्त तक 10 बेड और 30 अगस्त तक 10 बेड बढ़ाएंगे. हिन्द मेडिकल कॉलेज में 30 से बढ़ाकर 60 एचडीयू के बेड करने का निर्णय लिया गया है. आईसीयू के पांच बेड बढ़ाए जाएंगे. लोकबंधु अस्पताल में भी एचडीयू के बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इस प्रकार से लखनऊ में मौजूद एचडीयू और आईसीयू के बेड की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी.