लखनऊ : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. बावजूद इसके एनएसयूआई और छात्र सभा जैसे छात्र संगठन निष्क्रिय पड़े हुए हैं. इनकी इकाइयां तक भंग पड़ी है. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) में करीब 4 महीने पहले अनस रहमान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश इकाई के गठन में करीब 3 महीने का समय लगा.
NSUI के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी
प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि करीब 1 महीने पहले इकाई का गठन हुआ है. कोरोना के चलते इकाइयां भंग पड़ी थी. उनका दावा है कि इनके पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आने वाले 1 महीने में यह सक्रिय रूप से काम शुरू कर देंगी.
जल्द इकाइयां होंगी सक्रिय
उधर, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि पहले कोरोना और उसके बाद सेमेस्टर परीक्षाओं के चलते छात्र सभा की इकाइयां सक्रिय नहीं हो पाई. जल्द ही प्रदेश भर में इनका पुनर्गठन कर ढांचे को खड़ा किया जाएगा. महंगी होती शिक्षा, युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर छात्र सभा संघर्ष शुरू करेगी.
राजनीतिक विश्लेषक और लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. संजय गुप्ता कहते हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए छात्र संगठनों का सक्रिय होना बेहद जरूरी है.