लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एनएसजी ने यूपी पुलिस के साथ गुरुवार को दूसरे दिन मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल को गांडीव 5 नाम दिया गया है. गुरुवार को एनएसजी कमांडो ने पुलिस मुख्यालय में आतंकवादी हमले से सुरक्षा करने को लेकर मॉक ड्रिल किया. इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने एनएसजी के पूरे अभ्यास को देखा. गांडीव-5 अभ्यास कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवादी हमले, किसी विमान के अपहरण या बंधक स्थिति में कमांडो बल के योजना मापदंडों को वैलिडेट करना है.
बता दें, वर्ष 1984 में आतंकवादी और अपहरण के खतरों को बेअसर करने के लिए सर्जिकल कमांडो ऑपरेशन करने के लिए एनएसजी को एक संघीय आतंकवाद-रोधी बल के रूप में खड़ा किया गया था. इसके पास एक विशेष दस्ता भी है जो वर्तमान में उच्च जोखिम वाले वीवीआईपी को सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करता है. इसी सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए समय समय पर नएसजी कमांडो रिहर्सल करके सुरक्षा व्यवस्था की परख करते हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन मॉकड्रिल निरीक्षण के दौरान मिली कमियां
Anti Hijack Drill: जम्मू एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैक ड्रिल, एनएसजी कमांडो ने विमान को घेरा