लखनऊ : यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि चुनाव में उपद्रव और लोक व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं, उपद्रव के दौरान संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली भी की जाएगी. इसके साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कंट्रोल के लिए पंचायत चुनाव में पांच से अधिक लोगों के जुटने पर भी रोक लगा दी है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पहले चरण में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर ऐसी कार्रवाई करें, जो आने वाले चरणों के लिए नजीर बने. गुरुवार को पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि करीब 51 हजार बूथों पर चुनाव हुआ. चार-छह बूथों को छोड़कर आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने पर इस कार्य में लगे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि आगे भी इसी प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कराते हुए सुनिश्चित कराए जाए.
ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में ढिलाई की तो नपेंगे थानाध्यक्ष
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के निर्धारित नियमों के अनुपालन में ढिलाई पाई जाएगी तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी. सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी अपेक्षा की गई है कि वे स्वयं चेंकिग कर नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.