ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:02 AM IST

राजधानी के नाका इलाके में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण काल में रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई

लखनऊ: राजधानी के नाका इलाके में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. नाका पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन का भंडारण कर लिया और संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों की बेबसी और लाचारी का फायदा उठाने लगा. उसने पहले 20-25 हजार में और फिर कालाबाजारी बढ़ने पर 50-60 हजार में जरूरतमंदों को इंजेक्शन बेचा.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, बीते 23 अप्रैल 2021 को गोंडा के राम सागर उनके सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 116 रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक लाख 94 हजार रुपये बरामद किए हैं. सभी आरोपी लखनऊ जिला जेल में बंद है. आरोपी राम सागर के इस कृत्य से वैश्विक महामारी में समाज व संक्रमण से जूझ रहे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में आरोपी द्वारा जीवन रक्षक दवाओं में रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी कर बेचा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर दारोगा से ठगे 90 हजार रुपये, एक गिरफ्तार

एक इंजेक्शन के 50-60 हजार रुपए तक वसूले
आरोपी ने करीब 3000 के इंजेक्शन की कालाबाजारी कर 20 से 25 हजार और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर 50-60 हजार रुपये मरीजों व उनके परिवारीजनों से वसूले. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 15 जून को आरोपी रामसागर के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई की गई.

लखनऊ: राजधानी के नाका इलाके में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. नाका पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन का भंडारण कर लिया और संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों की बेबसी और लाचारी का फायदा उठाने लगा. उसने पहले 20-25 हजार में और फिर कालाबाजारी बढ़ने पर 50-60 हजार में जरूरतमंदों को इंजेक्शन बेचा.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, बीते 23 अप्रैल 2021 को गोंडा के राम सागर उनके सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 116 रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक लाख 94 हजार रुपये बरामद किए हैं. सभी आरोपी लखनऊ जिला जेल में बंद है. आरोपी राम सागर के इस कृत्य से वैश्विक महामारी में समाज व संक्रमण से जूझ रहे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में आरोपी द्वारा जीवन रक्षक दवाओं में रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी कर बेचा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर दारोगा से ठगे 90 हजार रुपये, एक गिरफ्तार

एक इंजेक्शन के 50-60 हजार रुपए तक वसूले
आरोपी ने करीब 3000 के इंजेक्शन की कालाबाजारी कर 20 से 25 हजार और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर 50-60 हजार रुपये मरीजों व उनके परिवारीजनों से वसूले. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 15 जून को आरोपी रामसागर के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.