लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 30 जुलाई को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021 को टाल दिया गया है. अब यह परीक्षा 30 जुलाई के स्थान पर 6 अगस्त को होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात यह कार्यक्रम जारी किया गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में इस परिवर्तन के संबंध में कारणों में स्पष्ट नहीं किया गया. जानकारों की मानें तो तैयारियां पूरी न होने के कारण इसमें फेरबदल किया गया है.
यह भी पढ़ें : BEd Entrance Exam: चेहरे की पहचान कर अभ्यर्थी को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
यह है प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम
- 30 जुलाई के स्थान पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को होगा.
- परीक्षा दो पारियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी करने की संभावित तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है.
- दाखिले के लिए एक सितंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी.
- 6 सितंबर से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की जाएगी.
- प्रदेश के 75 जिलों में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे. 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं.
- प्रदेश भर में 5 लाख, 91 हजार, 305 परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.
आवेदनों ने तोड़े रिकॉर्ड
राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए सत्र 2021-23 में अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई थी. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 5,91,252 आवेदन हुए हैं. 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे. दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या करीब ढाई लाख के आसपास है.
यह है बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
मौजूदा व्यवस्था के तहत बीएड प्रवेश परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया जाना है. दो पेपर होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा पर आधारित प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में जनरल एप्टीट्यूड और B.Ed से संबंधित विषय की परीक्षा होगी. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे. कुल सवालों की संख्या 100 और कुल अंकों की संख्या 200 होगी.
B.Ed के अलावा 6 अगस्त को नहीं होगीं अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के परीक्षा केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. जिन अभ्यर्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 6 अगस्त को प्रस्तावित हैं, वे परेशान न हों. समस्त विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित कर लें तथा 06 अगस्त को कोई परीक्षा न रखें.
परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- 30 जुलाई 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से अब 06 अगस्त 2021 (शुक्रवार) को होगी.
- संशोधित परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र अपलोड किए जा रहे हैं. इन्हें अभ्यर्थी 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
- जिन छात्रों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं. 30 जुलाई के प्रवेश पत्र से भी वे परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा से संबंधित अन्य सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि यह परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी. इसमें 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. यह परीक्षा दो पालियों में होगी.
- प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी.
- प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान तथा भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी.
- प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
- समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केंद्र के लिए दिए गए पांच विकल्पों में से ही केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है.