हैदराबाद: भाजपा के लिए यूपी विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अगर भाजपा की जीत सुनिश्चित होती है तो फिर 2024 की राह आसान होगी. लेकिन अगर यहां पार्टी को झटका लगता है तो इसका असर 2024 में भी देखने को मिलेगा. यही कारण है कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर हर सीट पर जीत की योजना बनाने से लेकर कैंपेन तक में सक्रिय भूमिका निभा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर यूपी भाजपा के नए अभियान 'फर्क साफ है' के जरिए योगी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा और लोगों के सवालों का जवाब सूबे के मंत्री देंगे. इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.
वहीं, वर्तमान में बूथ,मंडल,जिला और विधानसभा स्तर पर 100 से भी अधिक अभियान चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सियासी विरोधियों के वार पर पलटवार के लिए कोई कमी न रह जाए इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया पर नया अभियान ‘फर्क साफ है’ शुरू किया है.
'फर्क साफ है' अभियान
ऐसे तो भाजपा अपनी ताकत बूथ प्रबंधन को मानती है. बूथ पर सदस्य बनाने के लिए ‘बूथ सदस्यता अभियान’ भी शुरू हुआ है. इससे अलग पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी एक नया अभियान शुरू किया है, ' फर्क साफ है'. वहीं, इस अभियान के तहत भाजपा नेता व सूबे के मंत्री हर रोज एक ऐसा कंटेट पोस्ट करेंगे, जिसमें निर्धारित विषय पर पिछली सरकारों की नाकामी और योगी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा होगा.
इसे भी पढ़ें -यूपी में भाजपा के घोषणापत्र में होगी जन समस्या, मांगा लोगों से सुझाव
वहीं, योजना यह भी है कि उस विषय पर शाम को योगी सरकार के मंत्री या पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी ट्विटर स्पेस (Twitter Space) और फेसबुक लाइव (Facebook Live) और इंस्टाग्राम (Instagram) लाइव करेंगे. इसमें वो इस विषय को लेकर बात करने के साथ ही लोगों की ओर से किए जाने वाले सवालों के जवाब भी देंगे.
दरअसल, यह अभियान विधानसभा चुनाव से पूर्व आंकड़ों के जरिए विपक्ष को घेरने की रणनीति है. पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित चंदेल के मुताबिक पार्टी पहले भी यह कर रही थी, पर अब एक दिन में एक विषय लेकर ऐसा किया जाएगा. जिसके जरिए पिछली सरकारों से फर्क लोगों को बताया जाएगा. पिछली सरकारों के घोटालों और उनकी सरकारों में हुए सत्ता के दुरुपयोग से सूबे की जनता को अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -यूपी में शाहीनबाग बनाने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार- BJP विधायक सुरेंद्र सिंह
इसके इतर जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पत्रक बांट लोगों को सूबे की योगी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में भी बता रहे हैं. यहां तक कि महिलाओं के लिए अलग, युवाओं के लिए अलग और किसानों के लिए अलग पत्रक तैयार किए गए हैं. इधर, सोशल मीडिया के जरिए पार्टी युवाओं और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को साधने में जुटी है.
वहीं, अभियानों की रूपरेखा तैयार करने वाले प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में ही इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई. पार्टी का मानना है कि इस तरह सोशल मीडिया पर आक्रामक नीति से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ेगी और माहौल बनेगा.
प्रदेश के इतर भाजपा ने जिलों और मंडल तक अपनी सोशल मीडिया टीम का गठन किया है. पहली बार जिलों में सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त की गए हैं. जिनको प्रशिक्षित किया गया है. वहीं, अगर पार्टी की ओर से कोई एजेंडा तय होता है तो सोशल मीडिया टीम के जरिए उसे महज घंटे भर में ट्रेंड करा दिया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप