लखनऊः रोडवेज की तरफ से 23 गांवों के हजारों ग्रामवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब गांव के पास से ही रोडवेज बसें मिलनी शुरू हो जाएंगी. 15 साल के लंबे अंतराल के बाद शारदा कैनाल पर रोडवेज बस स्टॉप बना दिया गया है. अब यहां पर बसों का ठहराव होगा, जिससे आसपास के गांव वाले यहीं से अपनी मंजिल के लिए बस पकड़ सकेंगे.
इन गांवों को होगा फायदा
ग्राम पंचायत अनौरा कला निवासी एसडी कश्यप बताते हैं कि बस स्टॉपेज के लिए काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे. प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों को बस स्टॉप बनाने के लिए पत्र लिखा. 15 साल बाद अब यहां पर बसों के ठहराव से काफी लोगों को राहत मिलेगी. रोडवेज बसों का ठहराव होने से जुग्गौर, घरौंदा, अनौरा कला, बफनामऊ, सलारगंज गांव के लोगों का शहर आना-जाना आसान हो जाएगा. अधिकांश नौकरी पेशा महिलाएं, स्कूल कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी.
2006 से बस स्टॉप की मांग
वर्ष 2006 से अयोध्या रोड पर बने शारदा कैनाल बस स्टॉप पर बसों के ठहराव की मांग यहां के लोगों की ओर से की जा रही थी. लखनऊ रीजन से लेकर परिवहन निगम मुख्यालय तक कई बार इसके लिए आवेदन भी दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. अब जाकर 15 साल बाद जुग्गौर के 23 गांव समेत कई क्षेत्रों के लोगों को बस पकड़ना आसान हो जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधन की तरफ से बस स्टॉप का बोर्ड लगाया गया. दो यातायात निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं.
क्या कहते हैं आरएम
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस का कहना है कि शारदा कैनाल के बस स्टापेज के बोर्ड लगा दिए गए हैं. यहां पर रोडवेज बसें रुकना शुरू होंगी. कैसरबाग और बाराबंकी समेत अन्य डिपो की बसें यात्रियों को काफी सहूलियत देंगी.