लखनऊ: राजधानी में तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश को 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं मिला. इसी के चलते उन्होंने शहर के तीन इलाकों नजरबाग का फूलबाग इलाका, नक्खाश का कटरा आजमबेग और हसनगंज नई बस्ती का इरादत नगर जलिलिया मदरसा को कंटेंनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. राजधानी में अब सिर्फ पांच कंटेंनमेंट जोन रह गए हैं.
लखनऊ में बचे सिर्फ 5 हॉटस्पॉट इलाके
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अब राजधानी में सिर्फ 5 हॉटस्पॉट बचे हैं. इनमें भी कुछ हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जहां कई दिनों से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. उनको उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह इलाके भी हॉटस्पॉट श्रेणी से बाहर आ जाएंगे.
यह हैं हॉटस्पॉट इलाके
थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आसपास का इलाका, थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम नजीराबाद रोड, कैसरबाग सब्जीमंडी और जंबूर खाना मछली मोहाल के आसपास का इलाका, मौलवीगंज का इलाका और निशातगंज का इलाका शामिल है.
कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए तीन इलाकों में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे थे. इन संक्रमित इलाकों में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का अभियान चला रहा था. हर एक की बारीकी से स्क्रीनिंग भी की जा रही थी.