ETV Bharat / state

अब बैंक में भी जमा होंगे बिजली के बिल, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा

अब बैंक में भी बिजली के बिल जमा होंगे. इससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 12:30 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब तमाम तरह के डिजिटल माध्यम उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में पावर कॉरपोरेशन की तरफ से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को बैंकों के जरिए भी अपना बिजली का बिल जमा करने की सुविधा देने की योजना है. विद्युत उपभोक्ता बैंकों के माध्यम से बहुत जल्द अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकेंगे.


बैंकों के अलावा प्रदेश की अनेक बड़ी कम्पनियां जिसमें राना पे, बीएलएस इन्टरनेशनल, सहज, वयमटेक और सरल से भी बिल कलेक्शन और बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. इतने माध्यमों के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

प्रमुख बैंकों और कम्पनियों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बैठक की. अध्यक्ष ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहता है. इसी क्रम में उपभोक्ता आसानी से अपना विद्युत बिल बिना लाइन लगाए जमा कर सकेंगे. बैंकों और अन्य कम्पनियों के माध्यम से यह सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पीएनबी, यूनियन बैंक, इण्डिन बैंक और एक्सिस बैंक के साथ कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को अभी तक बिल जमा करने की अनेक माध्यमों से सुविधा दे रखी है जिसमें उपभोक्ता, विभागीय कैश काउन्टर, जन सुविधा केन्द्र, मीटर रीडर, सस्ते गल्ले की सरकारी दूकान, पैक्स, विद्युत सखी-यूपीएस, आरएलएम, वेब साइट पर, इन्टरनेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड, मोबाइल एप यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर्स के माध्यम शामिल हैं.


पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष का कहना है कि हमारा प्रयास है कि उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल मिले और वह आसानी से घर बैठे अपनी सुविधानुसार ऑन लाइन, बैंक या विभिन्न काउन्टर पर जाकर अपना बिजली बिल जमा कर सकें. बिल जमा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब तमाम तरह के डिजिटल माध्यम उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में पावर कॉरपोरेशन की तरफ से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को बैंकों के जरिए भी अपना बिजली का बिल जमा करने की सुविधा देने की योजना है. विद्युत उपभोक्ता बैंकों के माध्यम से बहुत जल्द अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकेंगे.


बैंकों के अलावा प्रदेश की अनेक बड़ी कम्पनियां जिसमें राना पे, बीएलएस इन्टरनेशनल, सहज, वयमटेक और सरल से भी बिल कलेक्शन और बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. इतने माध्यमों के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

प्रमुख बैंकों और कम्पनियों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बैठक की. अध्यक्ष ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहता है. इसी क्रम में उपभोक्ता आसानी से अपना विद्युत बिल बिना लाइन लगाए जमा कर सकेंगे. बैंकों और अन्य कम्पनियों के माध्यम से यह सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पीएनबी, यूनियन बैंक, इण्डिन बैंक और एक्सिस बैंक के साथ कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को अभी तक बिल जमा करने की अनेक माध्यमों से सुविधा दे रखी है जिसमें उपभोक्ता, विभागीय कैश काउन्टर, जन सुविधा केन्द्र, मीटर रीडर, सस्ते गल्ले की सरकारी दूकान, पैक्स, विद्युत सखी-यूपीएस, आरएलएम, वेब साइट पर, इन्टरनेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड, मोबाइल एप यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर्स के माध्यम शामिल हैं.


पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष का कहना है कि हमारा प्रयास है कि उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल मिले और वह आसानी से घर बैठे अपनी सुविधानुसार ऑन लाइन, बैंक या विभिन्न काउन्टर पर जाकर अपना बिजली बिल जमा कर सकें. बिल जमा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः 16 दिन बाद 8 पुनर्जन्म! टनल में फंसे यूपी के सभी मजदूर बाहर आए, परिजनों बोले- जिंदगी कै जंग जीत गए हमरे लाल

ये भी पढ़ेंः बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने फ्लाइट कैंसिल होने पर किया हंगामा, 4 घंटे देरी से आकाश एयर के विमान ने भरी उड़ान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.