लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसें अब शहर की सीमाएं तोड़कर बाहरी जिलों के लोगों को भी आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराएंगी. सोमवार से लखनऊ शहर से बाहर निकलकर हरदोई जनपद के संडीला से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा. कहा जाता है कि इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए परमिट की कोई आवश्यकता नहीं होती है, इसीलिए यह बसें शहर से बाहर भी आसानी से संचालित हो सकेंगी.
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के देवां शहर के बाद अब हरदोई जिले के संडीला से भी इलेक्ट्रिक बस का आवागमन 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि सोमवार को संडीला से विधायक अलका अर्कवंशी इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ के चौक स्थित घंटाघर से दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद और रहीमाबाद होकर इलेक्ट्रिक बस संडीला तक जाएगी जबकि इस मार्ग पर संचालित होने वाली वातानुकूलित बसें साधारण किराए पर संचालित होंगी. इसका यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समाज कल्याण मंत्री ने मांगे जनता से सुझाव
वहीं, यात्रियों को घंटाघर से दुबग्गा के लिए ₹11 चुकाने होंगे. काकोरी तक के सफर के लिए ₹21, मलिहाबाद के लिए ₹32, रहीमाबाद के लिए ₹49 और संडीला तक के लिए ₹61 किराया चुकाना होगा. यही नहीं, यह बसें सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक संडीला-लखनऊ के बीच संचालित होंगी. संडीला से लखनऊ के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप