लखनऊ: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को ये अधिकारी चुनाव आयोग के फैसले लीक कर रहे हैं.
बीजेपी ने शनिवार को 55 प्रचार वाहनों को पूरे प्रदेश में रवाना किया. इसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी वैन पहले से ही तैयार थी. इसका मतलब है कि इन्हें चुनाव आयोग के सभी फैसले पहले से ही पता हैं. अखिलेश ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बार का चुनावी प्रचार डिजिटल होगा. ये बीजेपी को पहले से ही अधिकारियों ने बता दिया था. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर तत्काल हटाएं.
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा है कि अखिलेश यादव की हताशा दिख रही है, जब कोरोना में जनता को मदद चाहिए थी तब वे घर पर बैठकर ट्वीट कर रहे थे. अखिलेश जिस काम मे माहिर हैं तो क्यों डर रहे हैं. घर पर बैठ कर आराम से प्रचार करें.
वह बोले कि जब चुनाव आयोग ने डिजिटल प्रचार के लिए कहा था और फिजिकल रैलियों में रोक लगाई थी तब अखिलेश यादव ने एक बार भी चुनाव आयोग से फिजिकल रैली से रोक हटाने के लिए अपील नही की थी.
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में शनिवार को बीजेपी कार्यालय से चुनाव अभियान “रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसे लेकर ही सपा ने सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में हर बार बदली गठबंधन की गणित...इस बार लगा ये गुणा-भाग
बरेली से कांग्रेस उम्मीदवार ने थामा सपा का दाम
बरेली की कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन और उनके पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने शनिवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप