ETV Bharat / state

छठवें चरण में 57 विधानसभा सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 11 फरवरी तक होंगे नामांकन - ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण व कोविड सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव छठवें चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही छठवें चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी.

Election  lucknow latest news  etv bharat up news  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  UP Assembly Elections 2022  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP election 2022  UP reserved seats  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  आज जारी होगी अधिसूचना  छठवें चरण में 57 विधानसभा सीटों  11 फरवरी तक होंगे नामांकन  Notification will be issued today  57 assembly seats in the sixth phase  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अजय कुमार शुक्ला  यूपी विधानसभा चुनाव  भारत निर्वाचन आयोग  ऑनलाइन आवेदन  कोविड प्रोटोकॉल का पालन
Election lucknow latest news etv bharat up news यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 UP Assembly Elections 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP election 2022 UP reserved seats UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion आज जारी होगी अधिसूचना छठवें चरण में 57 विधानसभा सीटों 11 फरवरी तक होंगे नामांकन Notification will be issued today 57 assembly seats in the sixth phase उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला यूपी विधानसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग ऑनलाइन आवेदन कोविड प्रोटोकॉल का पालन
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण व कोविड सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव छठवें चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही छठवें चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. छठें चरण की 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार छठें चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष मतदाता, 99,98,383 महिला मतदाता तथा 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार छठें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 11 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) है. नामांकन की जॉच 14 फरवरी, 2022 (सोमवार) को की जाएगी तथा 16 फरवरी, 2022 (बुधवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. छठें चरण का मतदान 03 मार्च, 2022 (गुरुवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरूवार) को मतगणना होगी.

आज जारी होगी अधिसूचना
आज जारी होगी अधिसूचना

इसे भी पढ़ें - ये है उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट का सियासी इतिहास, जानकर रह जाएंगे हैरान

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 04 फरवरी को छठवें चरण की जिन 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. इसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अ0जा0), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अ0जा0), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अ0जा0), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0), 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अ0जा0), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच, 322-गोरखपुर शहर,

323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहज़नवा, 325-खज़नी (अ0जा0), 326-चौरी-चौरा, 327-बांसगांव (अ0जा0), 328-चिल्लूपार, 329-खड्डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाज़िलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ0जा0), 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अ0जा0), 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीट शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी को देखते हुए नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण व कोविड सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव छठवें चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही छठवें चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. छठें चरण की 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार छठें चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष मतदाता, 99,98,383 महिला मतदाता तथा 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार छठें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 11 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) है. नामांकन की जॉच 14 फरवरी, 2022 (सोमवार) को की जाएगी तथा 16 फरवरी, 2022 (बुधवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. छठें चरण का मतदान 03 मार्च, 2022 (गुरुवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरूवार) को मतगणना होगी.

आज जारी होगी अधिसूचना
आज जारी होगी अधिसूचना

इसे भी पढ़ें - ये है उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट का सियासी इतिहास, जानकर रह जाएंगे हैरान

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 04 फरवरी को छठवें चरण की जिन 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. इसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अ0जा0), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अ0जा0), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अ0जा0), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0), 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अ0जा0), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच, 322-गोरखपुर शहर,

323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहज़नवा, 325-खज़नी (अ0जा0), 326-चौरी-चौरा, 327-बांसगांव (अ0जा0), 328-चिल्लूपार, 329-खड्डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाज़िलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ0जा0), 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अ0जा0), 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीट शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी को देखते हुए नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.