ETV Bharat / state

रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 12 को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में करीब 3 लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्य के पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले थे.

uttar pradesh
uttar pradesh
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले थे. अब इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है. 21 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में करीब 3 लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद ही संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों का गठन होगा और विकास के कार्य आगे बढ़ पाएंगे.


अधिसूचना जारी, इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया

राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर मनोज कुमार ने प्रदेश में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिक्त पदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार 6 जून को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 6 जून को ही शाम 5:00 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 7 जून को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी का काम सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह यानी चुनाव चिन्ह का आवंटन 7 जून को ही 3:00 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा. इसके बाद 12 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा.


14 जून को होगी मतगणना

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना कराई जाएगी. सूत्रों का दावा है कि ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव प्रक्रिया न के बराबर होगी. अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर अब निर्विरोध चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने को लेकर बहुत लोग दिलचस्पी नहीं रखते. यही कारण है कि ग्राम पंचायत सदस्य के 3 लाख पदों पर चुनाव लड़ने वाले ही नहीं मिले थे. जिसके कारण यह पद खाली रहे और इनके चलते ही ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया. इसके बाद अब जब राज्य निर्वाचन आयोग ने बाकायदा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है तो ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर गांव स्तर पर ही निर्विरोध निर्वाचन कराया जाएगा.


21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन अटका है


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान करीब 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त हो गए थे. इसके बाद 25 व 26 मई को ग्राम पंचायतों के गठन का काम हुआ और ग्राम पंचायतों के गठन के साथ ही ग्राम प्रधानों के शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए गए. लेकिन, ग्राम पंचायतों में दो तिहाई से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के ना होने की वजह से प्रधानों के शपथ ग्रहण नहीं हो पाए. इसके बाद अब उन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, जिससे 15 जून के बाद उन संबंधित 21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन हो और ग्राम प्रधान शपथ ले सकें.

इसे भी पढ़ें - 1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव, आप भी जानिए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले थे. अब इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है. 21 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में करीब 3 लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद ही संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों का गठन होगा और विकास के कार्य आगे बढ़ पाएंगे.


अधिसूचना जारी, इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया

राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर मनोज कुमार ने प्रदेश में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिक्त पदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार 6 जून को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 6 जून को ही शाम 5:00 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 7 जून को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी का काम सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह यानी चुनाव चिन्ह का आवंटन 7 जून को ही 3:00 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा. इसके बाद 12 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा.


14 जून को होगी मतगणना

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना कराई जाएगी. सूत्रों का दावा है कि ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव प्रक्रिया न के बराबर होगी. अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर अब निर्विरोध चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने को लेकर बहुत लोग दिलचस्पी नहीं रखते. यही कारण है कि ग्राम पंचायत सदस्य के 3 लाख पदों पर चुनाव लड़ने वाले ही नहीं मिले थे. जिसके कारण यह पद खाली रहे और इनके चलते ही ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया. इसके बाद अब जब राज्य निर्वाचन आयोग ने बाकायदा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है तो ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर गांव स्तर पर ही निर्विरोध निर्वाचन कराया जाएगा.


21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन अटका है


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान करीब 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त हो गए थे. इसके बाद 25 व 26 मई को ग्राम पंचायतों के गठन का काम हुआ और ग्राम पंचायतों के गठन के साथ ही ग्राम प्रधानों के शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए गए. लेकिन, ग्राम पंचायतों में दो तिहाई से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के ना होने की वजह से प्रधानों के शपथ ग्रहण नहीं हो पाए. इसके बाद अब उन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, जिससे 15 जून के बाद उन संबंधित 21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन हो और ग्राम प्रधान शपथ ले सकें.

इसे भी पढ़ें - 1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव, आप भी जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.