लखनऊ : लखनऊ से कानपुर के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को अब काफी सहूलियत मिलेगी. उत्तर रेलवे प्रशासन ने चारबाग से कानपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा बहाल कर दी है. उतरेटिया से चारबाग होकर कानपुर के बीच विस्तार कर ट्रेन का संचालन शुरू किया है. उतरेटिया से इस ट्रेन की शुरुआत रविवार को हुई. कानपुर से उतरेटिया के लिए 22 नवंबर से रोजाना ट्रेन चलाई जाएगी.
ये है ट्रेन का टाईम टेबल-
ट्रेन संख्या 04297 लखनऊ के उतरेटिया रेलवे स्टेशन से रोजाना शाम 5:30 बजे चलकर मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुम्भी, अगजैन, सोनिक, उन्नाव, मगरवारा, कानपुर ब्रिज होते हुए कानपुर सेंट्रल रात 8:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04296 कानपुर सेंट्रल से सुबह 7:30 बजे चलकर सुबह 10:05 बजे चारबाग होकर 10 बजकर 30 मिनट पर उतरेटिया पहुंचेगी.
उतरेटिया-कानपुर पैसेंजर ट्रेन का किराया-
उतरेटिया से कानपुर वाया चारबाग के लिए 50 रुपये (86 किलोमीटर)
उतरेटिया से चारबाग का किराया 30 रुपये (13 किलोमीटर)
चारबाग से कानपुर का किराया 45 रुपये (74 किलोमीटर)
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बोले-कंगना रनौत ने ठीक कहा, हमें आजादी 2014 में ही मिली...
बदले हुए रास्ते से आज चलेगी अमृतसर-दरभंगा ट्रेन-
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीतापुर-खजुरिया-परसेंडी स्टेशनों के बीच विशेष कारणों से 22 नवंबर को अमृतसर-दरभंगा वाया लखनऊ ट्रेन बदले हुए मार्ग से संचालित होगी. ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बदले हुए मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते संचालित होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप