लखनऊ : ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री टिकट लेने से कतराते हैं और मुफ्त में अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं. कई बार वे इसमें सफल भी हो जाते हैं लेकिन जब रेलवे प्रशासन की तरफ से सघन अभियान चलाया जाता है तो उसमें धरे भी जाते हैं. इसके बाद रेलवे प्रशासन जुर्माना लगाकर रकम वसूल करता है. अप्रैल से नवंबर माह में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सघन चेकिंग अभियान चलाकर लाखों बेटिकट यात्रियों से कई करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया. मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के निर्देश पर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी विभिन्न प्रकार के सघन टिकट जांच अभियान चला रहे हैं.
नवंबर माह में कुल 82 हजार 450 बिना टिकट, अनियमित यात्रियों, स्टेशन और गाड़ियों और परिसर में गन्दगी फैलाने वाले को चार्ज करते हुए पांच करोड़ 54 लाख 43 हजार 583 रुपये की धनराशि वसूल की गई जो इस वित्तीय वर्ष की एक माह में सर्वाधिक आय है. मंगलवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर में अनियमित, बिना टिकट यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल दो करोड़ 96 लाख 46 हजार 976 रुपये की धनराशि अर्जित की गई.
इसे भी पढ़ें- बरेली में बिना टिकट यात्रा करने वालों से रेलवे ने वसूला 1.34 करोड़ रुपये का जुर्माना
बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 21-22 में मण्डल द्वारा अप्रैल से नवम्बर तक 3,16,578 अनियमित यात्रियों को चार्ज करते हुए कुल 20 करोड़, 50 लाख 87 हजार 197 रुपये की धनराशि अर्जित की गई. इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अपने अधिकृत और नियमित यात्रियों की सुगम और सुविधाजनक यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे मंडल पर विभिन्न प्रकार की टिकट जांच अभियानों को अत्यंत सुनियोजित और क्रमबद्ध रूप से संचालित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे जांच अभियानों से जहां एक ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुगम होती है. वहीं दूसरी ओर अनाधिकृत यात्रियों और अवांछित तत्वों में डर कायम करते हुए उनके विरुद्ध अंकुश लगाने का कार्य भी किया जाता है.