ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने टिकट चेकिंग में बनाया रिकॉर्ड - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

दिसंबर में टिकट चेकिंग में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दूसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. इसके पहले सितंबर 2020 में भी भारतीय रेलवे में सर्वाधिक 25 लाख रुपये यात्री किराए और अर्थदंड के रूप में यात्रियों से वसूले जा चुके हैं.

दूसरी बार बनाया रिकॉर्ड
दूसरी बार बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:47 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर में टिकट चेकिंग में दूसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7100 पेनाल्टी केसों में रिकॉर्ड 59 लाख की आय, तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफर में कई अनियमिताओं के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की है.

अभियान चलाकर की गई कार्रवाई

रेलवे अधिकारियों की मानें तो ट्रेन नंबर 02554, 09038, 02541, 01016, 02555, 02566, 05273 और 02533 में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के निर्देशन में और सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. इसके पहले सितंबर 2020 में भी भारतीय रेलवे में सर्वाधिक 25 लाख रुपये यात्री किराए व अर्थदंड के रूप में यात्रियों से वसूले जा चुके हैं.

4 जनवरी से शुरू होगी लखनऊ-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 4 जनवरी से 31 मार्च तक संचालित होगी. ट्रेन का संचालन रविवार और शनिवार छोड़कर प्रतिदिन होगा. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे. ट्रेन नंबर 02179 लखनऊ जंक्शन से दोपहर 3:55 बजे चलकर उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, पनकी, झिंझक, फफूंद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, यमुना ब्रिज के रास्ते से होते हुए रात 9:49 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी.

लगेंगे 16 नए कोच

वापसी में ट्रेन नंबर 02180 आगरा फोर्ट से सुबह 6:30 बजे चलकर इन्हीं रास्तों से यमुना ब्रिज से 6:43 बजे टूंडला से 7:22 बजे, लखनऊ जंक्शन दोपहर 12:25 बजे आएगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 9, वातानुकूलित शेयर कार के 2 और एसएलआर-एसएलआरडी के दो कोच मिलाकर 16 कोच लगेंगे.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर में टिकट चेकिंग में दूसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7100 पेनाल्टी केसों में रिकॉर्ड 59 लाख की आय, तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफर में कई अनियमिताओं के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की है.

अभियान चलाकर की गई कार्रवाई

रेलवे अधिकारियों की मानें तो ट्रेन नंबर 02554, 09038, 02541, 01016, 02555, 02566, 05273 और 02533 में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के निर्देशन में और सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. इसके पहले सितंबर 2020 में भी भारतीय रेलवे में सर्वाधिक 25 लाख रुपये यात्री किराए व अर्थदंड के रूप में यात्रियों से वसूले जा चुके हैं.

4 जनवरी से शुरू होगी लखनऊ-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 4 जनवरी से 31 मार्च तक संचालित होगी. ट्रेन का संचालन रविवार और शनिवार छोड़कर प्रतिदिन होगा. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे. ट्रेन नंबर 02179 लखनऊ जंक्शन से दोपहर 3:55 बजे चलकर उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, पनकी, झिंझक, फफूंद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, यमुना ब्रिज के रास्ते से होते हुए रात 9:49 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी.

लगेंगे 16 नए कोच

वापसी में ट्रेन नंबर 02180 आगरा फोर्ट से सुबह 6:30 बजे चलकर इन्हीं रास्तों से यमुना ब्रिज से 6:43 बजे टूंडला से 7:22 बजे, लखनऊ जंक्शन दोपहर 12:25 बजे आएगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 9, वातानुकूलित शेयर कार के 2 और एसएलआर-एसएलआरडी के दो कोच मिलाकर 16 कोच लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.