लखनऊ: झांसी व कानपुर सेंट्रल खंड के कई स्टेशनों पर पटरियों के दोहरीकरण के चलते उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत झांसी व कानपुर सेंट्रल खंड के ननखास-मोठ-एरिच रोड-परौना स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य प्रस्तावित है. इसे लेकर रेलवे की तरफ से यह फैसला किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
1) गोरखपुर से 14 व 21 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी.
2) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 15 व 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त.
3) पुणे से 21 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त.
4) लखनऊ जं. से 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त.
5) पुणे से 14 व 21 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त.
6) लखनऊ जं. से 16 व 23 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 11408 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त.
7) झांसी से प्रस्थान करने वाली 11109 झांसी-लखनऊ जं. दैनिक एक्सप्रेस 12 से 22 दिसंबर तक निरस्त.
8) लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 11110 लखनऊ जं.-झांसी दैनिक एक्सप्रेस 12 से 22 दिसंबर तक निरस्त.
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
1) ग्वालियर से 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 व 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
2) बरौनी से 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 व 20 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.
3) चेन्नई से 11, 14, 18 व 21 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
4) लखनऊ जं. से 13, 16 व 20 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.
5) गुवाहाटी से 12 व 19 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिन्ड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.
6) पनवेल से 11़, 13, 14, 15, 17, 18, 20 व 21 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
7) गोरखपुर से 22 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.
8) गोरखपुर से 21 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.
9) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11़, 13, 15, 18 व 20 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
10) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
यह भी पढ़ें- अस्पतालों के चक्कर से मिलेगी निजात, घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज
11) यशवन्तपुर से 15 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
12) यशवन्तपुर से 16 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
13) छपरा से 14 व 21 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
14) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप