लखनऊ: कानपुर जिले के बिकरू कांड आरोपित कुख्यात विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बिकरू कांड के बाद विकास दुबे के कई साथियों का एनकाउंटर कर दिया गया था. साथ ही दुर्दांत घटना में आरोपी रहे कई लोगों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उनकी मां सरला देवी और दीप प्रकाश दुबे की पत्नी ने भी अपील की थी कि वह सरेंडर कर दें, लेकिन अभी तक दीप प्रकाश दुबे फरार चल रहा है. लखनऊ के कृष्णानगर की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी 20 हजार के इनामी दीप प्रकाश के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है.
दीप प्रकाश दुबे बिकरू कांड के बाद से ही लगातार फरार है. उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कुर्की की एक नोटिस उसके घर पर चस्पा की थी. पुलिस ने उसके ऊपर 20,000 का इनाम भी घोषित किया है. दीप प्रकाश दुबे के कृष्ण नगर स्थित घर से एक सरकारी गाड़ी एम्बेस्डर कार बरामद हुई थी, जिस बाबत आशियाना निवासी विनीत पाण्डेय ने उनके खिलाफ कृष्णा नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. विनीत पाण्डेय का कहना है कि नीलामी में 2009 में उन्होंने यह वाहन खरीदा था, जिसके बाद विकास दुबे व दीप प्रकाश दुबे उन्हें धमकाकर यह कार अपने घर उठा लाए थे. इस मामले में मुकदमा भी थाना कृष्णा नगर में पंजीकृत है.