लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरके चौधरी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.
आरके चौधरी के प्रस्तावक व पुलिस के बीच हुई तीखी झड़प
- सबसे पहले मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन सीएल वर्मा नामांकन करने पहुंचे.
- सीएल वर्मा के नामांकन के बाद आरके चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
- आरके चौधरी का नामांकन शाम चार बजे पूरा हुआ.
- नामांकन कराने पहुंचे आरके चौधरी के प्रस्तावक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी व कलेक्ट्रेट में तैनात पुलिस बल के बीच नोक झोंक हुई.
- आरके चौधरी के प्रस्तावको की संख्या अधिक होने पर जब पुलिस उनसे कुछ लोगों को बाहर भेजने के लिए कहने लगी तो गौरव चौधरी व पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.
- विवाद को ज्यादा बढ़ते देख आरके चौधरी ने बीच में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
कांग्रेस का जो घोषणा पत्र हैं. उसके अनुसार, गरीब परिवारों को, जो 25 करोड़ की संख्या में हैं, उनके खातों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 72 हजार रूपये सालाना दिया जाएगा. जहां तक मोहनलालगंज की बात है तो मैने यहां विधायक और मंत्री रहते हुए बिजली, पानी, सड़क का कार्य लगातार करवाया है.- आरके चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी, मोहनलालगंज लोकसभा सीट