मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के आज पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने मैच में ठोस शुरुआत की. लेकिन, भारत के स्टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया की वापसी कराई और करियर का 14वां 5 विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने एक बड़ी कीर्तिमान भी अपने नाम किया.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट झटके और टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी के 53वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (17) के रूप में अपना तीसरा विकेट लेते यह उपलब्धि हासिल की. फिलिप्स उनका 312वां टेस्ट शिकार बने और वह जहीर खान (311 विकेट) और ईशांत शर्मा (311 विकेट) को पीछे छोड़कर भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
Most wickets for India in Tests:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2024
Anil Kumble - 619
Ravichandran Ashwin - 553
Kapil Dev - 434
Harbhajan Singh - 417
Ravindra Jadeja - 312*
THE ELITE 5 OF INDIAN CRICKET 📢 pic.twitter.com/cMFdlLzysq
न्यूजीलैंड की पहली पारी में जडेजा ने विल यंग (71), टॉम ब्लंडेल (0), ग्लेन फिलिप्स (17), ईश सोढ़ी (7) और मैट हेनरी (0) के विकेट निकाले. पुणे टेस्ट में काफी ज्यादा महंगे साबित होने वाले जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 235 रन के स्कोप पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
A round of applause for Ravindra Jadeja! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
He scalps his 1⃣4⃣th FIFER in Test cricket ✅
Well done! 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/I1UwZN94CM
टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट :-
- अनिल कुंबले - 619
- रविचंद्रन अश्विन - 553
- कपिल देव - 434
- हरभजन सिंह - 417
- रविंद्र जडेजा - 314*
न्यूजीलैंड ने जडेजा-सुंदर के सामने टेके घुटने
मुंबई टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड पहली पारी में 235 के स्कोर पर सिमट गया. इस समय पर न्यूजीलैंड का स्कोर (159/4) था. लेकिन, इसके बाद जडेजा के एक स्पैल ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी यूनिय को तितर-बितर कर दिया. 5 विकेट लेने वाले जडेजा को साथी स्पिनर वाशिंटन सुंदर (4 विकेट ) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 76 रन के भीतर 6 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को 235 पर ऑलआउट कर दिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
Solid bowling display from #TeamIndia! 💪 💪
5⃣ wickets for Ravindra Jadeja
4⃣ wickets for Wahsington Sundar
1⃣ wicket for Akash Deep
Scorecard ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/H91914qtgt
डेरिल मिशेल (82) न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं, विल यंग ने भी 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि, लगातार टेस्ट टेस्ट में मिली हार के बाद, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया का इस टेस्ट को जीतना काफा अहम है.