ETV Bharat / state

नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली, 435 मापा गया एक्यूआई

यूपी के कई शहरों में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 435 मापा गया है.

नोएडा यूपी का सबसे प्रदूषित शहर .
नोएडा यूपी का सबसे प्रदूषित शहर .
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:24 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को यूपी के नोएडा की एयर क्वालिटी सबसे ज्यादा खराब देखी गई. बता दें कि सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट के अनुसार शाम 5 बजे तक दिल्ली में 456 वायु प्रदूषण मापा गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के शहरों में नोएडा का एक्यूआई 435 मापा गया है.

435 मापा गया नोएडा का एक्यूआई.
435 मापा गया नोएडा का एक्यूआई.
प्रदेश के कई शहरों के हालात हो रहे बेलगामउत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में नोएडा नंबर 1 पर है. बता दें कि नोएडा का एक्यूआई 435 मापा गया है. इसके अलावा आगरा 409, बुलंदशहर 401, गाजियाबाद 425, ग्रेटर नोएडा 417, लखनऊ 336, मेरठ 327, मुरादाबाद 381 में एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु गुणवत्ता मापी गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी हवा में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.लखनऊ का एक्यूआई 336राजधानी लखनऊ बीते कई दिनों से हवा में सुधार होता दिख रहा था, जिससे यह माना जा रहा था कि जिला प्रशासन के प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं. वहीं बीते 2 दिनों से लगातार एयर क्वालिटी में गिरावट हो रही है. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रदूषण 2 क्षेत्रों में है. जिनमें तालकटोरा सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र है. वहीं लालबाग क्षेत्र की हवा भी लगातार जहरीली होती जा रही है. इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.लखनऊ जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देशलखनऊ में कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है कुछ दिन पहले प्रशासन ने इसे रोकने को दिशा निर्देश जारी किए थे. लेकिन इसके बाद भी इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा. जिला प्रशासन निर्माणकार्य स्थलों पर पानी का छिड़काव करने, निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट लगाने समेत कई अन्य निर्देश दिए थे. लेकिन प्रशासन के इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. लखनऊ के कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें लालबाग में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों से धूल उड़ती नजर आ रही है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले पर सख्ती बरती जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को यूपी के नोएडा की एयर क्वालिटी सबसे ज्यादा खराब देखी गई. बता दें कि सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट के अनुसार शाम 5 बजे तक दिल्ली में 456 वायु प्रदूषण मापा गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के शहरों में नोएडा का एक्यूआई 435 मापा गया है.

435 मापा गया नोएडा का एक्यूआई.
435 मापा गया नोएडा का एक्यूआई.
प्रदेश के कई शहरों के हालात हो रहे बेलगामउत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में नोएडा नंबर 1 पर है. बता दें कि नोएडा का एक्यूआई 435 मापा गया है. इसके अलावा आगरा 409, बुलंदशहर 401, गाजियाबाद 425, ग्रेटर नोएडा 417, लखनऊ 336, मेरठ 327, मुरादाबाद 381 में एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु गुणवत्ता मापी गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी हवा में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.लखनऊ का एक्यूआई 336राजधानी लखनऊ बीते कई दिनों से हवा में सुधार होता दिख रहा था, जिससे यह माना जा रहा था कि जिला प्रशासन के प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं. वहीं बीते 2 दिनों से लगातार एयर क्वालिटी में गिरावट हो रही है. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रदूषण 2 क्षेत्रों में है. जिनमें तालकटोरा सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र है. वहीं लालबाग क्षेत्र की हवा भी लगातार जहरीली होती जा रही है. इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.लखनऊ जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देशलखनऊ में कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है कुछ दिन पहले प्रशासन ने इसे रोकने को दिशा निर्देश जारी किए थे. लेकिन इसके बाद भी इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा. जिला प्रशासन निर्माणकार्य स्थलों पर पानी का छिड़काव करने, निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट लगाने समेत कई अन्य निर्देश दिए थे. लेकिन प्रशासन के इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. लखनऊ के कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें लालबाग में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों से धूल उड़ती नजर आ रही है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले पर सख्ती बरती जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.