नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडावासियों के लिए खुशखबरी, नोएडा प्राधिकरण ने अपनी वेबाइट लांच की की है. जन समस्याओं के लिए अब लोगों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं नहीं काटने पड़ेंगे, जबकि बेवसाइट पर ही सभी तरह की जानकारी मिलेगी.
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी ने वेबसाइट को अपडेट कर री लॉन्च किया है. जन समस्याओं की सटीक जानकारी, सिटीजन को ध्यान में रखकर वेबसाइट नए स्वरूप में लॉन्च की गई है. वेबसाइट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में है. अथॉरिटी के प्रोजेक्ट, अथॉरिटी से जुड़ी सभी समस्याओं को कॉमन पोर्टल पर लाया गया है ताकि किसी को भी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके. प्राधिकरण किसी ने बताया कि सभी तरह की शिकायतों का तय समय में निस्तारण हो इसको लेकर भी टीम नजर रखेगी.
'दिव्यांगों का रखा खास ख्याल'
दिव्यांग जनों को भी ध्यान में रखकर है वेबसाइट को नए रूप में लांच की गई है. कलर ब्लाइंड (वर्णान्ध) की समस्या से ग्रसित उपभोक्ता, जो देख नहीं सकते उनको भी ध्यान में रखकर वेबसाइट बनाई गई है. साथ ही वेबसाइट में फॉन्ट भी घटाया और बढ़ाया जा सकता है.
नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्लॉट, अलॉटमेंट, पानी का बिल सहित कई तरह की जानकारी मिल सकेगी.