ETV Bharat / state

लखनऊ में इन 11 मार्गों में सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो क्रेन से टोइंग यार्ड ले जाएंगे - no parking zone in lucknow

लखनऊ में नो पार्किंग जोन (No parking zone in Lucknow) में वाहन खड़ा किया, तो गाड़ी टोचन कर ली जाएगी. साथ ही गाड़ी का चालान भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Lucknow no parking traffic police डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव No parking zone in Lucknow सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो टोचन की जाएगी यूपी ट्रैफिक विभाग Towing cars in Lucknow Towing cars with crane in Lucknow
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:41 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लोग कहीं भी सड़क पर गाड़ी को पार्क कर चले जाते है, जिसके चलते सड़कों पर जाम लगता है. लिहाजा रोजाना 200 से अधिक चालान सिर्फ नो पार्किंग के किए जाते है. लेकिन अब यूपी ट्रैफिक विभाग (UP Traffic Department) सिर्फ चालान नहीं, बल्कि उन गाड़ियों को क्रेन से उठवाएगी (Towing cars with crane in Lucknow) जो चिन्हित किए गए 11 मार्गों पर गाड़ी पार्क करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा सभी मार्गों की सूची जारी कर दी गई है.

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्ता को पटरी पर लाने के लिए शहर के 11 मार्गों को लखनऊ में नो पार्किंग जोन (No parking zone in Lucknow) घोषित किया गया है. शुरुआती दौर में एक सप्ताह सोशल मीडिया, बैनर और पोस्टर के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों को इन 11 नो पार्किंग जोन के बारे में जागरूक किया जायेगा. इसके बाद यदि इन मार्गों पर सड़क पर गाड़ी खड़ी दिखती है, तो उसे क्रेन से टो करा कर टोइंग यार्ड में रखा जायेगा और गाड़ी मालिक को कॉल कर सूचित किया जायेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया है कि, नो पार्किंग से उठाए गए वाहन को टोइंग यार्ड से ले जाने के लिए वाहन चालक को जुर्माना भरना को जिसके बाद ही गाड़ी रिलीज की जायेगी. डीसीपी ने बताया है कि, हर क्रेन का ड्राइवर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को उठाने से पहले पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट करने के बाद उठाएगा. इतना ही नही हर क्रेन में कैमेरा भी लगा रहेगा, जो वाहन के नो पार्किंग में खड़े होने और उसे टो करने की वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा. डीसीपी ने बताया यदि किसी की नो पार्किंग जोन से गाड़ी टो होती है, तो वह 9454405155 या क्रेन संचालन नियन्त्रण कक्ष के टोल-फ्री नं- 1800-120-0428 पर पता कर सकता है.


ये है नए 11 नो पार्किंग जोन:

  • हजरतगंज थानांतर्गत विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग
  • हजरतगंज थानांतर्गत गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर तक
  • हजरतगंज थानांतर्गत अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक
  • हजरतगंज/ गौतमपल्ली थानांतर्गत गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक
  • आलमबाग थानांतर्गत आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर
  • हुसैनगंज/ नाका थानांतर्गत बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक
  • चौक घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
  • दुबग्गा थानांतर्गत दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक
  • विभूतिखंड थानांतर्गत कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग
  • गोमतीनगर थानांतर्गत हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक
  • महानगर थानांतर्गत निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग

इतना होगा जुर्माना:
चार पहिया वाहन- 1100 रुपये
तीन पहिया वाहन- 800 रुपये
दो पहिया वाहन- 700 रुपये
ये भी पढ़ें- यूपी में बाढ़, 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

लखनऊ: राजधानी में लोग कहीं भी सड़क पर गाड़ी को पार्क कर चले जाते है, जिसके चलते सड़कों पर जाम लगता है. लिहाजा रोजाना 200 से अधिक चालान सिर्फ नो पार्किंग के किए जाते है. लेकिन अब यूपी ट्रैफिक विभाग (UP Traffic Department) सिर्फ चालान नहीं, बल्कि उन गाड़ियों को क्रेन से उठवाएगी (Towing cars with crane in Lucknow) जो चिन्हित किए गए 11 मार्गों पर गाड़ी पार्क करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा सभी मार्गों की सूची जारी कर दी गई है.

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्ता को पटरी पर लाने के लिए शहर के 11 मार्गों को लखनऊ में नो पार्किंग जोन (No parking zone in Lucknow) घोषित किया गया है. शुरुआती दौर में एक सप्ताह सोशल मीडिया, बैनर और पोस्टर के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों को इन 11 नो पार्किंग जोन के बारे में जागरूक किया जायेगा. इसके बाद यदि इन मार्गों पर सड़क पर गाड़ी खड़ी दिखती है, तो उसे क्रेन से टो करा कर टोइंग यार्ड में रखा जायेगा और गाड़ी मालिक को कॉल कर सूचित किया जायेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया है कि, नो पार्किंग से उठाए गए वाहन को टोइंग यार्ड से ले जाने के लिए वाहन चालक को जुर्माना भरना को जिसके बाद ही गाड़ी रिलीज की जायेगी. डीसीपी ने बताया है कि, हर क्रेन का ड्राइवर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को उठाने से पहले पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट करने के बाद उठाएगा. इतना ही नही हर क्रेन में कैमेरा भी लगा रहेगा, जो वाहन के नो पार्किंग में खड़े होने और उसे टो करने की वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा. डीसीपी ने बताया यदि किसी की नो पार्किंग जोन से गाड़ी टो होती है, तो वह 9454405155 या क्रेन संचालन नियन्त्रण कक्ष के टोल-फ्री नं- 1800-120-0428 पर पता कर सकता है.


ये है नए 11 नो पार्किंग जोन:

  • हजरतगंज थानांतर्गत विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग
  • हजरतगंज थानांतर्गत गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर तक
  • हजरतगंज थानांतर्गत अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक
  • हजरतगंज/ गौतमपल्ली थानांतर्गत गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक
  • आलमबाग थानांतर्गत आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर
  • हुसैनगंज/ नाका थानांतर्गत बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक
  • चौक घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
  • दुबग्गा थानांतर्गत दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक
  • विभूतिखंड थानांतर्गत कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग
  • गोमतीनगर थानांतर्गत हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक
  • महानगर थानांतर्गत निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग

इतना होगा जुर्माना:
चार पहिया वाहन- 1100 रुपये
तीन पहिया वाहन- 800 रुपये
दो पहिया वाहन- 700 रुपये
ये भी पढ़ें- यूपी में बाढ़, 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.