लखनऊ: कोरोना फैलने के लिए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के खिलाफ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा ने आशियाना थाने में तहरीर दी है.
अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा का कहना है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण ने मेडिकल कॉलेजों को पत्र लिखकर कहा कि यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा की गई आपूर्ति पीपीई किट मेरठ के प्रधानाचार्य द्वारा सबस्टैंडर्ड है. इसलिए सभी कॉलेजों, संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि किट का उपयोग न किया जाए.
पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि आज जब देश आपदा कानून के दायरे में हैं. ऐसे में कोरोना से बचने वाले मेडिकल स्टॉफ को सबस्टैंडर्ड सुरक्षा पीपीई किट देना न सिर्फ उनके जीवन को संकट में डालकर मरने की व्यवस्था करने जैसा है, बल्कि ऐसे समय में भ्रष्टाचार करना और देश के साथ इस तरह का बर्ताव करना गलत है.