लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह व भूतल परिवहन सड़क मंत्री नितिन गडकरी के कर कमलों द्वारा आज लखनऊ में करीब 30,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. समारोह में मुख्य रूप से लखनऊ कानपुर एलिवेटेड रोड, 5 किलोमीटर लंबे कुकरेल ओवर ब्रिज सहित कई अन्य और ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा आउटर रिंग रोड का भी लोकार्पण किया जाना है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी से बात करते हुए किए जाने वाली विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की जानकारी दी.
- गोमती नदी को नमामि गंगे परियोजना में शामिल किए जाने की योजना का शिलान्यास किया जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में करीब 298 करोड़ रुपए खर्च किया जाना प्रस्तावित है. जबकि इस परियोजना की कुल लागत करीब 12 सौ करोड़ रुपए आएगी.
- लखनऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सुल्तानपुर रोड चौड़ीकरण की करीब 35 करोड रुपए की परियोजना का लोकार्पण किया जाना है.
- इसके साथ ही लखनऊ में 63 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया जाएगा.
- इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से आई आई एम तिराहे तक 136 करोड़ रुपए से फ्लाई ओवर का शिलान्यास होगा.
- जानकीपुरम विस्तार में एक नए ट्रामा सेंटर का भी लोकार्पण किया जाएगा.
इसके अलावा भी तमाम अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है.