ETV Bharat / state

पत्नी से त्रस्त रेल कर्मी ने नौकरी छोड़ी; घर छोड़कर भागा, 3 साल बाद बस की हेल्परी करते मिला - HUSBAND WIFE STORY

पति-पत्नी के झगड़े की कहानी, पत्नी ने दर्ज कराया था पति के अपहरण और हत्या का मुकदमा, पुलिस ने मशक्कत के बाद खोज निकाला.

Etv Bharat
पति-पत्नी के झगड़े की कहानी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:39 AM IST

लखनऊ: अक्सर आपने सुना होगा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी घर छोड़कर चली गई या उसने पुलिस से गुहार लगाई है. लेकिन, यूपी के रायबरेली के एक दंपती की अलग ही कहानी सामने आई है. यहां, पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर तो भाग ही गया, साथ में उसने अपनी रेलवे की सरकारी नौकरी भी छोड़ दी और एक प्राइवेट बस के लिए हेल्परी करने लगा. अब 3 साल बाद उसे पुलिस ने खोज निकाला है.

मामला रायबरेली के बछरावां का है. यहां के रहने वाले अमित कुमार रेलवे के लखनऊ के आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना में कारपेंटर था. आलमबाग कोतवाली के एसआई शुभम के मुताबिक रायबरेली बछरावां निवासी स्वर्णिमा देवी ने पति अमित कुमार के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. स्वर्णिमा ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर 2021 की सुबह करीब सात बजे अमित बछरावां रेलवे स्टेशन गए थे.

इसके बाद से वह गायब हैं. वह आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना भी नहीं पहुंचे. काफी प्रयास के बाद भी पति के बारे में जानकारी नहीं मिली. स्वर्णिमा ने रायबरेली के बछरावां थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में घटनास्थल आलमबाग होने पर विवेचना ट्रांसफर 12 मार्च 2024 हुई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गई. स्वर्णिमा ने दावा किया था कि अमित कुमार की अपहरण के बाद हत्या की गई है.

एसआई शुभम ने बताया कि जांच शुरू करने पर लापता कारपेंटर के मोबाइल नम्बर बंद मिले. स्वर्णिमा के पास मात्र एक फोटो थी जो सात साल पुरानी थी. फोटो के सहारे दारोगा छानबीन में जुट गया. काफी प्रयास के बाद लापता कारपेंटर के आशियाना में देखे जाने की जानकारी मिली. पता चला कि कारपेंटर बस में हेल्पर बन गया है. रजिस्ट्रेशन नम्बर से बस मालिक से सम्पर्क किया गया. जिसने बताया कि करीब डेढ़ साल से अमित उनके पास हेल्पर का काम कर रहा है.

पुलिस के सामने आने पर अमित ने आपबीती बताई. उसने बताया कि उसे मृतक आश्रित कोटे में ग्रेड तीन कारपेंटर की रेलवे में नौकरी मिली थी. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर ही वह घर छोड़ कर चला गया था. पत्नी की प्रताड़ना से आजिज आकर उसने सरकारी नौकरी छोड़ दी और बस में हेल्पर बन गया. हत्या का शक जताते हुए पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अमित ने बताया कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर छोड़ा था.

ये भी पढ़ेंः लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी के सामने कर दी साले की हत्या, जीजा को STF और पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ: अक्सर आपने सुना होगा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी घर छोड़कर चली गई या उसने पुलिस से गुहार लगाई है. लेकिन, यूपी के रायबरेली के एक दंपती की अलग ही कहानी सामने आई है. यहां, पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर तो भाग ही गया, साथ में उसने अपनी रेलवे की सरकारी नौकरी भी छोड़ दी और एक प्राइवेट बस के लिए हेल्परी करने लगा. अब 3 साल बाद उसे पुलिस ने खोज निकाला है.

मामला रायबरेली के बछरावां का है. यहां के रहने वाले अमित कुमार रेलवे के लखनऊ के आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना में कारपेंटर था. आलमबाग कोतवाली के एसआई शुभम के मुताबिक रायबरेली बछरावां निवासी स्वर्णिमा देवी ने पति अमित कुमार के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. स्वर्णिमा ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर 2021 की सुबह करीब सात बजे अमित बछरावां रेलवे स्टेशन गए थे.

इसके बाद से वह गायब हैं. वह आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना भी नहीं पहुंचे. काफी प्रयास के बाद भी पति के बारे में जानकारी नहीं मिली. स्वर्णिमा ने रायबरेली के बछरावां थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में घटनास्थल आलमबाग होने पर विवेचना ट्रांसफर 12 मार्च 2024 हुई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गई. स्वर्णिमा ने दावा किया था कि अमित कुमार की अपहरण के बाद हत्या की गई है.

एसआई शुभम ने बताया कि जांच शुरू करने पर लापता कारपेंटर के मोबाइल नम्बर बंद मिले. स्वर्णिमा के पास मात्र एक फोटो थी जो सात साल पुरानी थी. फोटो के सहारे दारोगा छानबीन में जुट गया. काफी प्रयास के बाद लापता कारपेंटर के आशियाना में देखे जाने की जानकारी मिली. पता चला कि कारपेंटर बस में हेल्पर बन गया है. रजिस्ट्रेशन नम्बर से बस मालिक से सम्पर्क किया गया. जिसने बताया कि करीब डेढ़ साल से अमित उनके पास हेल्पर का काम कर रहा है.

पुलिस के सामने आने पर अमित ने आपबीती बताई. उसने बताया कि उसे मृतक आश्रित कोटे में ग्रेड तीन कारपेंटर की रेलवे में नौकरी मिली थी. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर ही वह घर छोड़ कर चला गया था. पत्नी की प्रताड़ना से आजिज आकर उसने सरकारी नौकरी छोड़ दी और बस में हेल्पर बन गया. हत्या का शक जताते हुए पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अमित ने बताया कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर छोड़ा था.

ये भी पढ़ेंः लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी के सामने कर दी साले की हत्या, जीजा को STF और पुलिस ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.