ETV Bharat / state

अगर बीजेपी मुझे डिप्टी सीएम बनाए तो सत्ता में होगी वापसी : संजय निषाद - डॉक्टर संजय निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा है कि उनके समाज के लोगों ने कहा कि वे उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन भाजपा अगर उन्हें 2022 में उपमुख्यमंत्री भी बना देती है तो सत्ता में उसकी वापसी होगी.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद डॉक्टर संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:11 PM IST

लखनऊ: एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा से 2022 में खुद को डिप्टी सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़े जाने की मांग की है. डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज के लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री न सही उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर 2022 के चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो सत्ता में जरूर आएगी.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद
हमारे साथ आने से भाजपा को 2019 में मिली सफलता
डॉ संजय निषाद ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले निषाद जातियों को आरक्षण दिलाने, उन्हें उनका हक दिलाने का वादा किया था. आज वह वीडियो वायरल हो रहा है. हम नहीं चाहते हैं कि समाज में यह संदेश जाए कि भाजपा निषाद समाज के लोगों के साथ नहीं है. पंचायत चुनाव में यह संदेश गया और पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ा. 2019 में हम लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ आये. प्रदेश के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे दल एक होकर चुनाव लड़े. बावजूद इसके हमारे साथ जाने की वजह से ही भाजपा को लोकसभा के चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिली है.
उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाएंगे तो भाजपा को होगा फायदा
भाजपा से मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी कोई मांग नहीं है. भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. मौजूदा समय में निषाद समाज के लोगों की मांग है कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए. मैं कहता हूं मुझे मुख्यमंत्री न सही उपमुख्यमंत्री तो पार्टी बना ही सकती है. 2022 के चुनाव में डॉक्टर संजय निषाद को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा जाए. इससे भारतीय जनता पार्टी को सत्ता वापसी में आसानी होगी. हमारे समाज का भी विकास होगा. हमारे समाज को न्याय नहीं मिल सकेगा. इसलिए 2022 के चुनाव से से पहले इस तरह की मांग कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि भाजपा उनकी मांग को स्वीकार करेगी.

बीते दिनों निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से मिले थे. उसके बाद से ही लगातार वह विभिन्न जनपदों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

लखनऊ: एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा से 2022 में खुद को डिप्टी सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़े जाने की मांग की है. डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज के लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री न सही उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर 2022 के चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो सत्ता में जरूर आएगी.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद
हमारे साथ आने से भाजपा को 2019 में मिली सफलता
डॉ संजय निषाद ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले निषाद जातियों को आरक्षण दिलाने, उन्हें उनका हक दिलाने का वादा किया था. आज वह वीडियो वायरल हो रहा है. हम नहीं चाहते हैं कि समाज में यह संदेश जाए कि भाजपा निषाद समाज के लोगों के साथ नहीं है. पंचायत चुनाव में यह संदेश गया और पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ा. 2019 में हम लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ आये. प्रदेश के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे दल एक होकर चुनाव लड़े. बावजूद इसके हमारे साथ जाने की वजह से ही भाजपा को लोकसभा के चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिली है.
उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाएंगे तो भाजपा को होगा फायदा
भाजपा से मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी कोई मांग नहीं है. भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. मौजूदा समय में निषाद समाज के लोगों की मांग है कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए. मैं कहता हूं मुझे मुख्यमंत्री न सही उपमुख्यमंत्री तो पार्टी बना ही सकती है. 2022 के चुनाव में डॉक्टर संजय निषाद को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा जाए. इससे भारतीय जनता पार्टी को सत्ता वापसी में आसानी होगी. हमारे समाज का भी विकास होगा. हमारे समाज को न्याय नहीं मिल सकेगा. इसलिए 2022 के चुनाव से से पहले इस तरह की मांग कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि भाजपा उनकी मांग को स्वीकार करेगी.

बीते दिनों निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से मिले थे. उसके बाद से ही लगातार वह विभिन्न जनपदों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.