लखनऊ: राजधानी में जीआरपी के 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किए गए थे. दरअसल राजधानी में कुल 25 जीआरपी के जवान कोरोना से संक्रमित हैं.
सभी जवानों का इलाज लखनऊ के लेवल-1 राम सागर मिश्र कोविड 19 अस्पताल में चल रहा है. ये सभी बीते दिनों राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. बीते दिनों श्रमिक ट्रेन लखनऊ श्रमिकों को लेकर आ रही थी. उस दौरान ये जवान ट्रेनों के आवागमन के दौरान रेलवे स्टेशन पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वहीं बीते दिनों भी लखनऊ में 16 जीआरपी के जवानों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. सोमवार को 9 नए जीआरपी जवानों में कोरोना पाया गया है.
राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है. अब तक राजधानी लखनऊ में 300 लोगों को कोरोना रोग मुक्त भी किया जा चुका है, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.