दिल्ली प्रदूषण मामला: प्रदूषण को नियंत्रित करने में एनसीआर और दिल्ली सरकार ने उठाए कदम
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इसके नियंत्रण हेतु दिल्ली व एनसीआर में सरकार ने कदम उठाए हैं.
बाल संरक्षण गृह में भीड़भाड़ को लेकर SC ने मामले का स्वतः लिया संज्ञान, सुनवाई आज
कोविड-19 महामारी के दौरान बाल संरक्षण गृह में बच्चों की भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. जिसकी सुनवाई आज होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 टीका मुद्दे पर आज शाम 4 बजे जानकारी देगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड 19 की देश भर में स्थिति व टीका के मुद्दे पर आज शाम 4 बजे जानकारी देगा.
ईद उल अजहा के चांद का आज होगा दीदार
एहतिमाम -मुसलमानों के सबसे बड़े पर्वो में से एक ईद उल अजहा यानी की बकरीद के पर्व से पहले चांद के एलान और बकरीद की तारीख की घोषणा आज राजधानी लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी करेगी. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद राशीद तो वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास आज अपने घर से ही बकरीद के चांद देखने का एहतिमाम करेंगे.
दिल्ली दंगे मामले में गिरफ्तार लोगों की सूची सार्वजनिक करने की मांग पर आज सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
दिल्ली में सीएए एनआरसी को लेकर हुए दंगे में गिरफ्तार हुए लोगों की सूची सावर्जनिक करने की मांग को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. दरअसल गिरफ्तार किए लोगों का नाम सार्वजनिक करने के लिए सीपीएम नेता वृंदा करात ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
मंगलवार से भोपाल स्थित शारदा विहार मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक आज से प्रारंभ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार को भोपाल पहुंचे. यहां वह आज से तीन दिन तक चलने वाली संघ की एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित लगभग 20 प्रचारक सोमवार रात तक भोपाल पहुंच गए हैं.
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे
राजस्थान सियासी उठापटक को लेकर राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे होगी. हालांकि इससे पहले यह बैठक सोमवार की रात 9:30 बजे होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हुई.
कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुबह 10.30 बजे फिर से सुनवाई होगी. सचिन पायलट व 18 अन्य विधायकों की विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में कल दिनभर सुनवाई हुई. सचिन पायलट की तरफ से मुकुल रोहतगी करेंगे पैरवी.
HC में प्रणव पंड्या मामले में होगी सुनवाई
रेप के आरोपों का सामना कर रहे शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख और पंडित श्रीराम शर्मा के दामाद डॉ. प्रणव पांड्या की ओर से दुष्कर्म मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. निर्भया केस में पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने प्रणव पंड्या के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
देवस्थानम बोर्ड मामले में आज आएगा अहम फैसला
बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में बड़ा फैसला आ सकता है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था.