ETV Bharat / state

Train Facility : लखनऊ-वाराणसी और लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल समेत इन ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ - news of lucknow

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला और प्रतापगढ़ स्टेशनों के बीच रेल डबलिंग के बाद नॉन इंटरलाकिंग शुरू की थी. रेलवे प्रशासन के अनुसार शुक्रवार से लखनऊ-वाराणसी और लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल समेत कई ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया गया.

c
c
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:18 PM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने प्रतापगढ़-लखनऊ रेलखंड पर चार स्टेशनों की रेल डबलिंग के बाद उनको कमीशन करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम गुरुवार को पूरा कर लिया है. इससे अब 20 फरवरी से निरस्त चल रही ट्रेनें 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और ट्रेन 15107/08 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी का संचालन शुक्रवार से बहाल हो जाएगा. इसके अलावा ट्रेन 04255/56 लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल भी शुक्रवार से पटरी पर आ जाएगी.

20 फरवरी से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला और प्रतापगढ़ स्टेशनों के बीच रेल डबलिंग के बाद नॉन इंटरलाकिंग शुरू की थी. इससे प्रतापगढ़ होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे ने नॉन इंटरलाकिंग का कार्य पूरा कर लिया है. जिन ट्रेनों को इस नॉन इंटरलाकिंग के चलते निरस्त किया गया था. उनका संचालन बहाल हो गया है. पंजाब मेल और नीलांचल एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए थे. हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल को गुरुवार तक जंघई से फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते संचालित किया गया. इसके चलते यह ट्रेन तीन से पांच घंटे तक लेट हो रही थी. शुक्रवार से पंजाब मेल अपने नियमित रूट रायबरेली-अमेठी-प्रतापगढ़ होकर संचालित होगी. सुलतानपुर के रास्ते पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन हो रहा था. ये ट्रेनें भी शुक्रवार से अपने तय रूट से ही संचालित होंगी. भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट को रायबरेली से प्रतापगढ़ के बीच रद्द गया था.


डालीगंज से मल्हौर तक फुल स्पीड में किया जाएगा ट्रेन का ट्रायल : विद्युत इंजन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार को डालीगंज से मल्हौर तक फुल स्पीड में दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा. इस लाइन को एक बार फिर चेक किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ट्रैक के किनारे और आसपास रहने वाले विशेष सतर्कता बरतें. इस दौरान अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान डालीगंज-मल्हौर स्टेशनों के बीच आने वाले कर्व, ब्रिज, पॉइंट्स व क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग और पैनल व रिले रूम का भी इंस्पेक्शन करेंगे. इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ से होकर गुजरेगी आनंद विहार सहरसा स्पेशल ट्रेन : आनन्द विहार से सहरसा स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से बिहार के सहरसा तक जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन पांच को लखनऊ से गुजरेगी. यह ट्रेन पांच मार्च को आनन्द विहार से चलेगी और छह मार्च को सहरसा से चलेगी. ट्रेन 04006/04005 दो फेरे के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन का ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर में होगा.


पांच से सोनागिर पर होगा ग्वालियर-बरौनी ट्रेन का ठहराव : रेलवे प्रशासन ने पांच से 15 मार्च तक दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र में लगने वाले वार्षिक जैन मेला में मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सोनागिर स्टेशन पर ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों का एक मिनट के लिए अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया है.

दर्जनभर शहरों के बीच होली स्पेशल बसें कल से : 12 शहरों के बीच तीन मार्च से 12 मार्च तक लखनऊ से होली स्पेशल बसें संचालित होंगी. इस दौरान 150 अतिरिक्त बसों का संचालन चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होगा. सीधी बस सेवा के रूप में इन बसों का संचालन होगा. होली स्पेशल एसी बसों में यात्री एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराकर यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Fatehpur News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दहेज न मिलने पर भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने प्रतापगढ़-लखनऊ रेलखंड पर चार स्टेशनों की रेल डबलिंग के बाद उनको कमीशन करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम गुरुवार को पूरा कर लिया है. इससे अब 20 फरवरी से निरस्त चल रही ट्रेनें 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और ट्रेन 15107/08 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी का संचालन शुक्रवार से बहाल हो जाएगा. इसके अलावा ट्रेन 04255/56 लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल भी शुक्रवार से पटरी पर आ जाएगी.

20 फरवरी से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला और प्रतापगढ़ स्टेशनों के बीच रेल डबलिंग के बाद नॉन इंटरलाकिंग शुरू की थी. इससे प्रतापगढ़ होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे ने नॉन इंटरलाकिंग का कार्य पूरा कर लिया है. जिन ट्रेनों को इस नॉन इंटरलाकिंग के चलते निरस्त किया गया था. उनका संचालन बहाल हो गया है. पंजाब मेल और नीलांचल एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए थे. हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल को गुरुवार तक जंघई से फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते संचालित किया गया. इसके चलते यह ट्रेन तीन से पांच घंटे तक लेट हो रही थी. शुक्रवार से पंजाब मेल अपने नियमित रूट रायबरेली-अमेठी-प्रतापगढ़ होकर संचालित होगी. सुलतानपुर के रास्ते पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन हो रहा था. ये ट्रेनें भी शुक्रवार से अपने तय रूट से ही संचालित होंगी. भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट को रायबरेली से प्रतापगढ़ के बीच रद्द गया था.


डालीगंज से मल्हौर तक फुल स्पीड में किया जाएगा ट्रेन का ट्रायल : विद्युत इंजन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार को डालीगंज से मल्हौर तक फुल स्पीड में दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा. इस लाइन को एक बार फिर चेक किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ट्रैक के किनारे और आसपास रहने वाले विशेष सतर्कता बरतें. इस दौरान अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान डालीगंज-मल्हौर स्टेशनों के बीच आने वाले कर्व, ब्रिज, पॉइंट्स व क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग और पैनल व रिले रूम का भी इंस्पेक्शन करेंगे. इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ से होकर गुजरेगी आनंद विहार सहरसा स्पेशल ट्रेन : आनन्द विहार से सहरसा स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से बिहार के सहरसा तक जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन पांच को लखनऊ से गुजरेगी. यह ट्रेन पांच मार्च को आनन्द विहार से चलेगी और छह मार्च को सहरसा से चलेगी. ट्रेन 04006/04005 दो फेरे के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन का ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर में होगा.


पांच से सोनागिर पर होगा ग्वालियर-बरौनी ट्रेन का ठहराव : रेलवे प्रशासन ने पांच से 15 मार्च तक दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र में लगने वाले वार्षिक जैन मेला में मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सोनागिर स्टेशन पर ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों का एक मिनट के लिए अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया है.

दर्जनभर शहरों के बीच होली स्पेशल बसें कल से : 12 शहरों के बीच तीन मार्च से 12 मार्च तक लखनऊ से होली स्पेशल बसें संचालित होंगी. इस दौरान 150 अतिरिक्त बसों का संचालन चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होगा. सीधी बस सेवा के रूप में इन बसों का संचालन होगा. होली स्पेशल एसी बसों में यात्री एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराकर यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Fatehpur News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दहेज न मिलने पर भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.