लखनऊः इन दिनों सोशल मीडिया पर लखनऊ (lucknow) के पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट का ट्रायल होने की खबरें जोर-शोर से चल रही हैं. बहुत लोग इसे लेकर उत्साहित भी हैं लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने सच का खुलासा किया है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ (railway lucknow) मंडल प्रशासन ने लखनऊ में क्रिकेट ट्रायल की खबर को फर्जी (fake) करार किया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर डीएलसीएल इंडिया (dlcl india) नाम से एक संस्था ने 18 जून (18 june) को ऐशबाग स्थित पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट का ट्रायल आयोजित होने की बात कही थी. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कथित संस्था डीएलसीएल इंडिया की खबर पूरी तरह से फर्जी है.
जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता के अनुसार इस बारे में लखनऊ मंडल के क्रीड़ा सचिव बीआर वरुण ने बताया कि ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पूर्वोत्तर रेलवे में ऐसा कोई भी ट्रायल होने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है. संस्था ने पूरी तरह फर्जी प्रचार-प्रसार किया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील की है कि वे किसी तरह के झांसे में न आएं. पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम में किसी तरह का कोई क्रिकेट ट्रायल नहीं है.
बता दें कि डीएलसीएल नामक संस्था ने ऐशबाग स्टेडियम नार्थ ईस्टर्न पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ में 18 जून को क्रिकेट ट्रायल होने का प्रचार सोशल मीडिया पर किया था. यह भी लिखा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग समय में खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया जा रहा है. यह भी जानकारी दी गई कि अंडर 12 एवं 14 टीम के खिलाड़ी सुबह 8:30 बजे मैदान में रिपोर्ट करेंगे. अंडर 16, 19 और उससे ऊपर आयु के खिलाड़ी 11 बजे मैदान में रिपोर्ट करेंगे. ट्रायल का स्थान ऐशबाग स्टेडियम नार्थ ईस्टर्न पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः आंखों के तारों ने दिए आंसू, गैरों ने दिया सम्मान
ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों को शक न हो इसलिए बाकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे. इसमें सभी खिलाड़ियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी साथ लाने, बिना मास्क के मैदान में प्रवेश करने की इजाजत न होना, खिलाड़ी को अपना सैनिटाइजर साथ लाने, अपनी पानी की बोतल साथ लाने की बात कही गई. यह भी कहा गया कि खिलाड़ियों को मैदान में डीएलसीएल की तरफ से लाइट रिफ्रेशमेंट प्रदान किया जाएगा. ट्रायल रिजल्ट मैदान में ही बता दिया जाएगा. बैटिंग में बल्लेबाज को कम से कम 30 बॉल खेलने का मौका दिया जाएगा. गेंदबाजों को पांच ओवर गेंदबाजी करनी होगी. खिलाड़ियों को मैदान में ट्रायल देने से पहले अटेंडेंस लगानी है.