लखनऊ: गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रकीबाबाद गांव निवासी महेंद्र कनौजिया (26) ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी निपटाने के बाद आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. सुबह गांव के लोग जब खेतों में काम करने निकले तो युवक को लटका देख घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
सुबह लोगों को हुई जानकारी
पिता रामदुलारे के अनुसार, बेटे महेंद्र की शादी बीते 26 नवम्बर को मोहनलालगंज के मदा खेडा गांव से हुई थी. 27 नवंबर को बारात वापसी के साथ घर पर रिसेप्शन पार्टी थी. पार्टी निपटाने के बाद दरवाजे पर उसने साफ सफाई भी कराई. सुबह वह शौच के बहाने घर से बाहर निकला. बाद में उसका शव गांव के बाहर लगे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला. भाई दुर्गेश की तहरीर पर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा के मुताबिक, महेंद्र कनौजिया (26) पुत्र राम दुलारे ने आम के पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया है. मृतक के भाई दुर्गेश की तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या की वजह की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.