लखनऊ : राजधानी में यूपी कांग्रेस लोगों से जमीनी स्तर से जुड़ने के लिए अग्रसर है. इसकी पहल करते हुए कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पार्टी को जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ने के लिए रोडवेज बस से सफर कर शुक्रवार को राजधानी पहुंचेंगे. यह इतिहास में पहली बार होगा, जब कांग्रेस पार्टी का कोई अध्यक्ष रोडवेज से सफर कर लोगों से मिलने आएगा.
बनेगा राजनीतिक इतिहास
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष का लखनऊ आना राजनीतिक इतिहास बनने जा रहा है. कांग्रेस के जो भी प्रदेश अध्यक्ष अभी तक नियुक्त हुए हैं, वह दिल्ली से हवाई जहाज या रेल गाड़ी के एयर कंडीशन कोच में सफर कर लखनऊ पहुंचते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने गृह जिला कुशीनगर से रोडवेज बस का सफर कर लखनऊ पहुंचेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह तैयारी
जमीनी कार्यकर्ता और नेता के तौर पर पहचान रखने वाले लल्लू शुक्रवार को रोडवेज बस से लखनऊ के पॉलिटेक्निक बस अड्डे पर पहुंचेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता बस अड्डे पर पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में उनके स्वागत समारोह की तैयारी कर ली है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग, पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी फरार