ETV Bharat / state

प्रभारी डीएम रोशन जैकब के आदेश पर सील हुआ न्यू सहारा हॉस्पिटल

लखनऊ में न्यू सहारा हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. हॉस्पिटल पर मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा शुल्क लेने का आरोप लगा था, जिसे जांच के बाद सही पाया गया. हॉस्पिटल पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रभारी डीएम ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण
प्रभारी डीएम ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:19 AM IST

लखनऊ: कोविड रोगियों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने सहारा अस्पताल और न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाज के नाम पर अधिक शुल्क वसूली की शिकायत पर हरदोई रोड स्थित न्यू सहारा अस्पताल को सील करने के आदेश दिए.

सहारा हॉस्पिटल में बढ़ेंगे कोविड के बेड

निरीक्षण के दौरान सहारा हॉस्पिटल द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी को बताया गया कि उनके यहां वर्तमान में कुल 134 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है और आज 14 और कल 24 बेड और बढ़ा लिए जाएंगे. न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल हास्पिटल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 24 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है.

ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पैनिक क्रिएट किया जा रहा है जो कि गलत है. सभी हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

न्यू सहारा हॉस्पिटल के खिलाफ मिली थी शिकायत

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि न्यू सहारा हॉस्पिटल हरदोई रोड के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई थी. हॉस्पिटल द्वारा कोविड रोगियों के उपचार के लिए निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था. इस संदर्भ में जांच की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी मलिहाबाद को सौंपी गई थी. जांच में हॉस्पिटल पर लगे आरोप को सही पाया गया. उसके बाद एपिडेमिक एक्ट के तहत हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई कर उसे सील कर दिया गया. यहां इलाज करा रहे मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें: योगी सरकार ने बनाई ऑक्सीजन ऑडिट टीम, रोकी जाएगी 'सांसों की कालाबाजारी'

निर्धारित दरों से ज्यादा वसूलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए सरकार द्वारा जो दरें निर्धारित की गई हैं, उसी के अनुसार रोगियों से पैसे लिए जाएं. किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: कोविड रोगियों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने सहारा अस्पताल और न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाज के नाम पर अधिक शुल्क वसूली की शिकायत पर हरदोई रोड स्थित न्यू सहारा अस्पताल को सील करने के आदेश दिए.

सहारा हॉस्पिटल में बढ़ेंगे कोविड के बेड

निरीक्षण के दौरान सहारा हॉस्पिटल द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी को बताया गया कि उनके यहां वर्तमान में कुल 134 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है और आज 14 और कल 24 बेड और बढ़ा लिए जाएंगे. न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल हास्पिटल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 24 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है.

ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पैनिक क्रिएट किया जा रहा है जो कि गलत है. सभी हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

न्यू सहारा हॉस्पिटल के खिलाफ मिली थी शिकायत

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि न्यू सहारा हॉस्पिटल हरदोई रोड के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई थी. हॉस्पिटल द्वारा कोविड रोगियों के उपचार के लिए निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था. इस संदर्भ में जांच की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी मलिहाबाद को सौंपी गई थी. जांच में हॉस्पिटल पर लगे आरोप को सही पाया गया. उसके बाद एपिडेमिक एक्ट के तहत हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई कर उसे सील कर दिया गया. यहां इलाज करा रहे मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें: योगी सरकार ने बनाई ऑक्सीजन ऑडिट टीम, रोकी जाएगी 'सांसों की कालाबाजारी'

निर्धारित दरों से ज्यादा वसूलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए सरकार द्वारा जो दरें निर्धारित की गई हैं, उसी के अनुसार रोगियों से पैसे लिए जाएं. किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.