लखनऊ: दैनिक जीवन से जुड़े नियमों में कई बदलाव 1 जुलाई से होने वाले हैं. इनमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने, एटीएम से नकदी निकालने जैसे नियम शामिल हैं.
1: सेविंग एकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी
1 जुलाई से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो जुर्माना लगेगा. अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग मिनिमम बैलेंस की लिमिट तय की है. यह मिनिमम लिमिट 5 से 10 हजार के बीच तय की गई है.
2: नकदी निकालने पर लगेगा चार्ज
1 जुलाई से किसी भी बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के नियम भी बदल जाएंगे. अपने बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ 5 बार और दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ 3 बार बिना शुल्क के पैसे निकाले जा सकेंगे. वहीं इससे ज्यादा नकदी निकालने पर ₹20 तक चार्ज देना पड़ेगा.
3: आसानी से खोल सकेंगे कंपनी
बुधवार 1 जुलाई से नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन आसानी से हो सकेगा. यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ और सिर्फ आधार नंबर के जरिए किया जाएगा. नए नियम के मुताबिक किसी अन्य दस्तावेज को देने करने की जरूरत नहीं होगी.
4: पीएफ से आसानी से एडवांस नहीं
बुधवार से शुरू होने वाले जुलाई महीने से ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को एडवांस पीएफ निकालने की सुविधा बंद कर दी है. लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को एडवांस पीएफ निकालने की सहूलियत दी थी, लेकिन यह सुविधा 30 जून मंगलवार से बंद हो रही है.
5: सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश
सीनियर सिटीजन के लिए निवेश की मंगलवार को आखिरी तारीख है. बता दें फरवरी से अप्रैल 2020 के बीच रिटायर कर्मचारियों के लिए सीनियर सिटीजन स्कीम सेविंग अकाउंट में निवेश की सुविधा दी गयी थी.
6: अटल पेंशन योजना पर भी लागू होंगे नए नियम
बुधवार से शुरू हो रहे नए महीने से अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए भी नए नियम लागू होंगे. इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए ऑटो डेबिट फैसिलिटी मंगलवार तक बंद थी. 1 जुलाई से योजना के पैसे ऑटो डेबिट हो जाएंगे.
7: पीपीएफ एकाउंट पर भी पड़ेगा असर
जिन पीपीएफ खाताधारकों का एकाउंट 31 मार्च को मैच्योर हो चुका है और लॉकडाउन के कारण उसे आगे नहीं बढ़ा पाए हैं तो बुधवार से एकाउंट एक्सटेंड करवाने के लिए आखिरी मौका है.
नये महीने से अब नई कंपनी भी आसानी से खोली जा सकती है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये 7 नए बदलाव हमारे जीवन पर असर डालेंगे.
आज से बदल जाएंगे बैंकिंग सेवा और पीएफ से पैसे निकालने समेत कई नियम
एक जुलाई से कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. इनमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने, एटीएम से नकदी निकालने जैसे नियम शामिल हैं.
लखनऊ: दैनिक जीवन से जुड़े नियमों में कई बदलाव 1 जुलाई से होने वाले हैं. इनमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने, एटीएम से नकदी निकालने जैसे नियम शामिल हैं.
1: सेविंग एकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी
1 जुलाई से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो जुर्माना लगेगा. अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग मिनिमम बैलेंस की लिमिट तय की है. यह मिनिमम लिमिट 5 से 10 हजार के बीच तय की गई है.
2: नकदी निकालने पर लगेगा चार्ज
1 जुलाई से किसी भी बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के नियम भी बदल जाएंगे. अपने बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ 5 बार और दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ 3 बार बिना शुल्क के पैसे निकाले जा सकेंगे. वहीं इससे ज्यादा नकदी निकालने पर ₹20 तक चार्ज देना पड़ेगा.
3: आसानी से खोल सकेंगे कंपनी
बुधवार 1 जुलाई से नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन आसानी से हो सकेगा. यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ और सिर्फ आधार नंबर के जरिए किया जाएगा. नए नियम के मुताबिक किसी अन्य दस्तावेज को देने करने की जरूरत नहीं होगी.
4: पीएफ से आसानी से एडवांस नहीं
बुधवार से शुरू होने वाले जुलाई महीने से ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को एडवांस पीएफ निकालने की सुविधा बंद कर दी है. लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को एडवांस पीएफ निकालने की सहूलियत दी थी, लेकिन यह सुविधा 30 जून मंगलवार से बंद हो रही है.
5: सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश
सीनियर सिटीजन के लिए निवेश की मंगलवार को आखिरी तारीख है. बता दें फरवरी से अप्रैल 2020 के बीच रिटायर कर्मचारियों के लिए सीनियर सिटीजन स्कीम सेविंग अकाउंट में निवेश की सुविधा दी गयी थी.
6: अटल पेंशन योजना पर भी लागू होंगे नए नियम
बुधवार से शुरू हो रहे नए महीने से अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए भी नए नियम लागू होंगे. इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए ऑटो डेबिट फैसिलिटी मंगलवार तक बंद थी. 1 जुलाई से योजना के पैसे ऑटो डेबिट हो जाएंगे.
7: पीपीएफ एकाउंट पर भी पड़ेगा असर
जिन पीपीएफ खाताधारकों का एकाउंट 31 मार्च को मैच्योर हो चुका है और लॉकडाउन के कारण उसे आगे नहीं बढ़ा पाए हैं तो बुधवार से एकाउंट एक्सटेंड करवाने के लिए आखिरी मौका है.
नये महीने से अब नई कंपनी भी आसानी से खोली जा सकती है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये 7 नए बदलाव हमारे जीवन पर असर डालेंगे.