ETV Bharat / state

लखनऊ:'नया भारतीय संविधान' लेख सोशल मीडिया पर वायरल, RSS ने दर्ज कराई FIR - नया भारतीय संविधान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहन भागवत के नाम से 'नया भारतीय संविधान' लेख सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज में 2 FIR दर्ज की गई है.

ETV BHARAT
'नया भारतीय संविधान' पर विवाद, FIR दर्ज.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:08 PM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मोहन भागवत के नाम से 'नया भारतीय संविधान' लेख पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजधानी लखनऊ में 2 FIR दर्ज कराई है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में RSS के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर दर्ज कराई हैं, तो वहीं हजरतगंज में उन्नाव के निवासी लालता प्रसाद ने भी मामले में एफआईआर दर्ज किया है.

ETV BHARAT
'नया भारतीय संविधान' पर विवाद, FIR दर्ज.

तुलाराम निमेश ने बताया कि संघ प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर 16 पन्नों पर नया संविधान वायरल किया जा रहा है. जो कि पूरी तरीके से फर्जी और गलत है. इस संबंध में 153a, 153b, 295a और आइटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: संन्यास की अटकलों के बीच नेट पर पसीना बहाते नजर आए धोनी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ़ मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग किया है. इस दौरान संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए 'नया संविधान' नाम से एक लेख वायरल हो रहा है.
तुलाराम निमेश

लखनऊ: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मोहन भागवत के नाम से 'नया भारतीय संविधान' लेख पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजधानी लखनऊ में 2 FIR दर्ज कराई है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में RSS के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर दर्ज कराई हैं, तो वहीं हजरतगंज में उन्नाव के निवासी लालता प्रसाद ने भी मामले में एफआईआर दर्ज किया है.

ETV BHARAT
'नया भारतीय संविधान' पर विवाद, FIR दर्ज.

तुलाराम निमेश ने बताया कि संघ प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर 16 पन्नों पर नया संविधान वायरल किया जा रहा है. जो कि पूरी तरीके से फर्जी और गलत है. इस संबंध में 153a, 153b, 295a और आइटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: संन्यास की अटकलों के बीच नेट पर पसीना बहाते नजर आए धोनी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ़ मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग किया है. इस दौरान संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए 'नया संविधान' नाम से एक लेख वायरल हो रहा है.
तुलाराम निमेश

Intro:note- तहरीर की कॉपी और थम्बनेल अटैच।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मोहन भागवत के नाम से लेख 'नया भारतीय संविधान' को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(RSS) ने राजधानी लखनऊ में 2 FIR दर्ज कराई है। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में RSS के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने तो वहीं हज़रतगंज में उन्नाव आरएसएस के लालता प्रसाद ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।Body:शिकायतकर्ता तुलाराम निमेष और लालता प्रसाद का आरोप है कि संघ प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर 16 पन्नों का नया भारतीय संविधान वायरल किया जा रहा है जो पूरी तरह से फ़र्ज़ी और गलत है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर और हजरतगंज थाने में इस संबंध में 153a, 153b, 295a और आइटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गोमतीनगर थाने में आरएसएस के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर कराई है, वहीं हजरतगंज में उन्नाव आरएसएस के लालता प्रसाद ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी तहरीर में तुलाराम निमेष आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ़ मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए असमाजिक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग कर संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए ‘नया संविधान’ नाम से एक लेख वायरल किया है.। तहरीर में ज़िक्र किया गया है कि इस लेख में जातीय वैमनस्यता फैलाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.