ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन, कम से कम आठ लोगों के होने पर ही खोला जाएगा वैक्सीन का वायल - वैक्सीन का वायल

यूपी की राजधानी लखनऊ में वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति बदली है. अब कम से कम आठ लोगों के होने पर ही वैक्सीन का वायल खोला जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा इसलिए किया है ताकि वैक्सीन खराब न हो.

स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन
स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति बदल ली है. बदली हुई रणनीति के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि वैक्शिनेशन सेंटर पर अब तभी वैक्सीन का वायल खुलेगा, जब मौके पर कम से कम आठ लाभार्थी मौजूद होंगे. बता दें कि बीते गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कई वैक्शिनेशन सेंटर पर जाकर औचक निरीक्षण किया था. जिसमें उन्हें तमाम खामियां मिली थी.

122 से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा है टीकाकरण

राजधानी में 122 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है. तीसरे चरण में बुजुर्ग और 45 साल के ऊपर बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब तक करीब 2.60 हजार लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसमें करीब 69 हजार बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं 20 हजार लोग ऐसे हैं जो 45 साल से अधिक उम्र के बीमार हैं. शेष लोग हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर हैं. शहर में मार्च में करीब एक लाख 13 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 97 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है.

केंद्र पर आठ लोगों के मौजूद होने पर ही लगेगी वैक्सीन
अधिकारियों के मुताबिक, 16 फीसदी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बेकार होने की आशंका है. इसमें कमी लाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं. अब पर्याप्त पात्र लोगों को जुटाने के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को .05 एमएल की डोज दी जाती है. प्रत्येक वॉयल में 10 डोज होती है. कोल्ड चेन से बाहर निकालने के बाद वॉयल को चार घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लेना होता है. ऐसे में अंत में कम से कम आठ लोग साइट पर मौजूद होने पर ही वैक्सीन लगेगी.

मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने किया था निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठकों के बाद अब प्रदेश के अधिकारी भी फील्ड में दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने भी गुरुवार को कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया था और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से होली का उत्साह हुआ कम, बाजार से गायब हुई रौनक

केन्द्र प्रभारी डाॅ पद्मजा रानी ने दी थी जानकारी

इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उजरियांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ पद्मजा रानी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद आस-पास के लोग वैक्सीनेशन के लिये नहीं आ रहे हैं. इसलिये सम्बन्धित अपर सिटी मैजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/निरीक्षण नोडल सीएचसी इन्दिरानगर से अपेक्षा की गई है कि क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से सपंर्क कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करें.

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति बदल ली है. बदली हुई रणनीति के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि वैक्शिनेशन सेंटर पर अब तभी वैक्सीन का वायल खुलेगा, जब मौके पर कम से कम आठ लाभार्थी मौजूद होंगे. बता दें कि बीते गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कई वैक्शिनेशन सेंटर पर जाकर औचक निरीक्षण किया था. जिसमें उन्हें तमाम खामियां मिली थी.

122 से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा है टीकाकरण

राजधानी में 122 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है. तीसरे चरण में बुजुर्ग और 45 साल के ऊपर बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब तक करीब 2.60 हजार लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसमें करीब 69 हजार बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं 20 हजार लोग ऐसे हैं जो 45 साल से अधिक उम्र के बीमार हैं. शेष लोग हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर हैं. शहर में मार्च में करीब एक लाख 13 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 97 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है.

केंद्र पर आठ लोगों के मौजूद होने पर ही लगेगी वैक्सीन
अधिकारियों के मुताबिक, 16 फीसदी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बेकार होने की आशंका है. इसमें कमी लाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं. अब पर्याप्त पात्र लोगों को जुटाने के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को .05 एमएल की डोज दी जाती है. प्रत्येक वॉयल में 10 डोज होती है. कोल्ड चेन से बाहर निकालने के बाद वॉयल को चार घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लेना होता है. ऐसे में अंत में कम से कम आठ लोग साइट पर मौजूद होने पर ही वैक्सीन लगेगी.

मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने किया था निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठकों के बाद अब प्रदेश के अधिकारी भी फील्ड में दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने भी गुरुवार को कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया था और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से होली का उत्साह हुआ कम, बाजार से गायब हुई रौनक

केन्द्र प्रभारी डाॅ पद्मजा रानी ने दी थी जानकारी

इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उजरियांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ पद्मजा रानी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद आस-पास के लोग वैक्सीनेशन के लिये नहीं आ रहे हैं. इसलिये सम्बन्धित अपर सिटी मैजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/निरीक्षण नोडल सीएचसी इन्दिरानगर से अपेक्षा की गई है कि क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से सपंर्क कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.