ETV Bharat / state

1 अगस्त से लागू होगा इलेक्ट्रिक बसों का नया किराया, 5 रुपये में घूमें 3 KM - Lucknow City Transport Services Limited

लखनऊ में यात्रियों को AC इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपये के बजाय 5 रुपये देय होगा. 5 रुपये में यात्री 3 किमी. का सफर तय कर सकेंगे. लखनऊ समेत 14 शहरों में किराया सस्ता होगा.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 11:10 PM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Service Limited) अगले माह से शहरवासियों को सफर के दौरान एक बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है. इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने में यात्रियों को 1 अगस्त से साधारण बस के किराये के बराबर ही भुगतान करना होगा. इलेक्ट्रिक बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये के बजाय, सिर्फ 5 रुपये लिया जाएगा. एसी बसों का अधिकतम किराया 36 रुपये होगा.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
हाल में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बस बेड़े के साथ चार प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसें जुड़ी हैं. आने वाले दिनों में सिटी बस बेड़े से जुड़ने वाली 100 एसी इलेक्ट्रिक बसों पर भी यहीं किराया लागू होगा. सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि सोमवार को मंडलायुक्त के यहां नगरीय परिवहन सेवा के संबंध में बोर्ड बैठक बुलाई गई थी. बोर्ड के सामने 18 सूत्री एजेंडा पेश किया गया. एजेंडे में विभागीय कार्य प्रणाली को बेहतर करने के साथ ही आम जनता को राहत देने के लिए सस्ते किराये के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. टिकट मशीन में किराये की फीडिंग कराकर जीएसटी जोड़कर नए किराये की दरें लागू कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में बिगड़ती जा रही किसानों की दशा


इलेक्ट्रिक बस में सफर के दौरान सस्ते किराये का फायदा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग 14 शहरों के लोगों को मिलेगा. इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, झांसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और शाहजहांपुर शामिल हैं.


एसी इलेक्ट्रिक बस का नया किराया (रुपये में)

किमी. पहले का किराया (रुपये) वर्तमान किराया (रुपये)
0 से 3 10 5
3 से 6 1511
6 से 11 2016
11 से 15 2521
15 से 20 3026
20 से 25 3531
25 से अधिक 4036

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Service Limited) अगले माह से शहरवासियों को सफर के दौरान एक बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है. इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने में यात्रियों को 1 अगस्त से साधारण बस के किराये के बराबर ही भुगतान करना होगा. इलेक्ट्रिक बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये के बजाय, सिर्फ 5 रुपये लिया जाएगा. एसी बसों का अधिकतम किराया 36 रुपये होगा.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में 5 रुपये में 3 किमी का सफर तय करेंगे यात्री
हाल में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बस बेड़े के साथ चार प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसें जुड़ी हैं. आने वाले दिनों में सिटी बस बेड़े से जुड़ने वाली 100 एसी इलेक्ट्रिक बसों पर भी यहीं किराया लागू होगा. सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि सोमवार को मंडलायुक्त के यहां नगरीय परिवहन सेवा के संबंध में बोर्ड बैठक बुलाई गई थी. बोर्ड के सामने 18 सूत्री एजेंडा पेश किया गया. एजेंडे में विभागीय कार्य प्रणाली को बेहतर करने के साथ ही आम जनता को राहत देने के लिए सस्ते किराये के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. टिकट मशीन में किराये की फीडिंग कराकर जीएसटी जोड़कर नए किराये की दरें लागू कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में बिगड़ती जा रही किसानों की दशा


इलेक्ट्रिक बस में सफर के दौरान सस्ते किराये का फायदा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग 14 शहरों के लोगों को मिलेगा. इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, झांसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और शाहजहांपुर शामिल हैं.


एसी इलेक्ट्रिक बस का नया किराया (रुपये में)

किमी. पहले का किराया (रुपये) वर्तमान किराया (रुपये)
0 से 3 10 5
3 से 6 1511
6 से 11 2016
11 से 15 2521
15 से 20 3026
20 से 25 3531
25 से अधिक 4036
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.