लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में जल्द ही अपना नया संकाय खुलेगा. यूनिवर्सिटी में वीसी प्रोफेसर आलोक कुमार राय के अध्यक्षता में आयोजित हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कृषि संकाय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सरकार को मोहान रोड या कहीं दूसरी जगह करीब 40 एकड़ जमीन आवंटन करने का प्रस्ताव भेजने की भी मंजूरी है. ज्ञात हो कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में साल 2008 से ही कृषि संकाय खोलने की तैयारी चल रही थी. मौजूदा समय में लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब एक दर्जन कृषि कॉलेजों का संचालन साइंस फैकल्टी के अधीन किया जाता है.
2008 में प्रदेश सरकार ने सभी स्टेट यूनिवर्सिटी से एरिया निर्धारित कर दिए थे, जिसके बाद से कानपुर के चंद्र शेखर आजाद कृषि यूनिवर्सिटी से संबद्ध कुछ कृषि डिग्री कॉलेज लखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किए गए थे. तभी से यूनिवर्सिटी में कृषि संकाय खोलने की कवायद चल रही थी. संकाय खोलने के लिए निर्धारित जमीन न मिलने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार पीछे हट रही थी, लेकिन अब जब यूनिवर्सिटी का दायरा चार अन्य जिलों तक बढ़ा दिया गया है तब से यूनिवर्सिटी पर कृषि संकाय खोलने का दबाव अधिक बढ़ गया था. एकेडमिक काउंसिल में कृषि संकाय के लिए जमीन के साथ ही डीन पद सहित कुछ और पद शासन स्तर से सर्जित करने की अनुमति मांगी जाएगी. ताकि संकाय का संचालन विधिवत रूप से किया जा सके.
एलयू के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल में कृषि संकाय खोलने की मंजूरी के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर तीन नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि पीजी लेवल पर एमए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, एमटेक के साथ एमएससी बीमा सांख्यिकी के नए कोर्स शुरू होंगे. अभी सब प्रस्ताव को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.