ETV Bharat / state

पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, मालिक हिरासत में - Dog bite cases in UP

राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बीते शुक्रवार को युवक के प्राइवेट पार्ट पर पड़ोसी के कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

कुत्ता.
कुत्ता.
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 7:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी युवक को बीते शुक्रवार उसके पड़ोसी के कुत्ते ने प्राईवेट पार्ट में काट लिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पीड़ित की सूचना पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कुत्ता मालिक प्रेम नगर निवासी शंकर को हिरासत में ले लिया. वहीं, नगर निगम की टीम बुलाकर कुत्ते को सौंप दिया. कुत्ते को इंदिरा नगर स्थित गरारा श्वान केंद्र भेज दिया गया है, जहां उसे 15 दिनों तक रखा जाएगा.

मूल रूप से प्रेम नगर के रहने वाले संकल्प निगम शुक्रवार रात 10 बजे जागरण देखकर अपने घर पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले शंकर नाम के युवक के पालतू कुत्ते ने संकल्प के प्राइवेट पार्ट में काट लिया, जिसमें संकल्प बुरी तरह से घायल हो गए. पीड़ित का आरोप है कि कुत्ते का मालिक शंकर हमले के समय वहीं मौजूद था, लेकिन उसने संकल्प की किसी भी प्रकार की मदद नहीं की. जिसके बाद संकल्प खुद इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचे. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए संकल्प को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में 2 दिनों तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मूत्राशय की नली डैमेज हो गई है, जिसका लंबे समय तक इलाज चलेगा.

कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित संकल्प की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में पालतू कुत्ते के हमले में राजधानी की कैसरबाग निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला तिवारी की मौत हो गई थी.

कुत्ते का मालिक भड़का
कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रेम नगर में उस समय पशु प्रेम झलक पड़ा जब कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम ने कुत्ता मालिक के सामने उसके पालतू कुत्ते को कुत्ते शब्द से सम्बोधित कर दिया. इस पर कुत्ता मालिक व उसका भाई भड़क गए और कहा कि इसे कुत्ता न कहें यह हमारा भतीजा है, जिसका नाम रोनी पांडेय है. इसका नाम लेकर संबोधित करें.

इसे भी पढे़ं- ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दोस्त का काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर

लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर निवासी युवक को बीते शुक्रवार उसके पड़ोसी के कुत्ते ने प्राईवेट पार्ट में काट लिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पीड़ित की सूचना पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कुत्ता मालिक प्रेम नगर निवासी शंकर को हिरासत में ले लिया. वहीं, नगर निगम की टीम बुलाकर कुत्ते को सौंप दिया. कुत्ते को इंदिरा नगर स्थित गरारा श्वान केंद्र भेज दिया गया है, जहां उसे 15 दिनों तक रखा जाएगा.

मूल रूप से प्रेम नगर के रहने वाले संकल्प निगम शुक्रवार रात 10 बजे जागरण देखकर अपने घर पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले शंकर नाम के युवक के पालतू कुत्ते ने संकल्प के प्राइवेट पार्ट में काट लिया, जिसमें संकल्प बुरी तरह से घायल हो गए. पीड़ित का आरोप है कि कुत्ते का मालिक शंकर हमले के समय वहीं मौजूद था, लेकिन उसने संकल्प की किसी भी प्रकार की मदद नहीं की. जिसके बाद संकल्प खुद इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचे. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए संकल्प को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में 2 दिनों तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मूत्राशय की नली डैमेज हो गई है, जिसका लंबे समय तक इलाज चलेगा.

कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित संकल्प की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में पालतू कुत्ते के हमले में राजधानी की कैसरबाग निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला तिवारी की मौत हो गई थी.

कुत्ते का मालिक भड़का
कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रेम नगर में उस समय पशु प्रेम झलक पड़ा जब कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम ने कुत्ता मालिक के सामने उसके पालतू कुत्ते को कुत्ते शब्द से सम्बोधित कर दिया. इस पर कुत्ता मालिक व उसका भाई भड़क गए और कहा कि इसे कुत्ता न कहें यह हमारा भतीजा है, जिसका नाम रोनी पांडेय है. इसका नाम लेकर संबोधित करें.

इसे भी पढे़ं- ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने दोस्त का काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर

Last Updated : Sep 10, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.