लखनऊ: यूपी में एमबीबीएस-बीडीएस की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो गई हैं. वहीं पहले चरण की काउंसलिंग में रिक्त सीटों के लिए आज (17 फरवरी) से पंजीकरण (NEET counseling registration) शुरू हो गया है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 21 फरवरी तक पंजीकरण किया जा सकता है.
यूपी में नीट काउंसलिंग का दूसरा चरण (up neet second counseling) आज से शुरू हो गया है. इसके लिए 17 फरवरी से 21 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. वहीं नए पंजीकृत अभ्यर्थियों का शैक्षणिक, जाति व अन्य प्रमुख प्रमाण पत्रों की जांच 18 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी, जिसके बाद 22 फरवरी को मेरिट लिस्ट की घोषणा होगी.
काउंसलिंग के लिए विकल्प भरे जाने की तिथि चार मार्च से 7 मार्च तक होगी. सीट आवंटन का परिणाम 8 से 9 मार्च को जारी किया जाएगा. वहीं आवंटन पत्र 9 मार्च से 14 मार्च तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट https//upneet.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एकेटीयू ने जारी किया सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम, नेशनल पीजी कॉलेज की परीक्षाएं शुरू
चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक कुल 300 सीटें रिक्त हैं. इसमें 100 सरकारी कॉलेज और 200 प्राइवेट कॉलेज की हैं.
यूपी में यूजी कोर्स की कितनी हैं सीटें
- 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें
- अब सरकारी नौ और मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी एमबीबीएस की 900 सीटें। कुल 3,828 एमबीबीएस सीटें हुईं.
- 29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें.
- 01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं.
- 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप