लखनऊ: नेशनल कैडेट कोर के वालंटियर लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा करने में जुटे हुए हैं. सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं. लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. 51 यूपी एनसीसी बटालियन बलरामपुर के वालंटियर्स कैडेट्स ने महामारी COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को आवश्यक मदद प्रदान की.
नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर कैडेटों ने बलरामपुर के निराश्रितों को वितरण के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए. जिसकी देखरेख आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण में की गई. मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि चाय, चावल, दाल, तेल, नमक और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थों से युक्त कुल 300 पैकेट कैडेटों द्वारा तैयार किए गए.
सरपंच और तहसीलदारों को गांवों और मलिन बस्तियों में बीपीएल परिवारों को वितरण के लिए सौंप दिए गए. राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी के परिणामस्वरूप लॉकडाउन के दौरान अपनी आजीविका के साधन खो चुके गरीबों की पीड़ा को कम करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है. कैडेटों ने काम किया और वितरण के लिए बहुत आवश्यक राहत खाद्य पैकेज तैयार करने के लिए सुबह से शाम 5 बजे तक कड़ी मेहनत की.
इसे भी पढ़ें-बदायूं में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात से है संबंध
पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा बताती हैं कि एक एएनओ, एक पीआई स्टाफ और छह कैडेट स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. नागरिक प्रशासन द्वारा सलाह के अनुसार सभी सुरक्षा प्राप्त किए गए. निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सामाजिक दूरी और सुरक्षा सहित कैडेटों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी.