ETV Bharat / state

IPL 2023:लगातार प्रेशर बनाकर गुजरात ने हासिल की हम पर जीत: नवीन उल हक - गुजरात ने लखनऊ पर हासिल की जीत

लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक ने हार के बाद कहा कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने अच्छे तरीके से प्रेशर बनाए रखा. जिसके कारण हम मैच हार गए. वहीं, जयंत यादव ने कहा कि हमने बाउंड्री रोक कर जीत हासिल की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 11:06 PM IST

लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने अच्छे तरीके से प्रेशर बनाए रखा. उनके खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की. जिसका नतीजा यह हुआ कि हम यह मैच हार गए. ऐसा कुछ खास नहीं है, जिसको कहा जाए कि वह मैच हारने की वजह रहा. हम अच्छा खेल रहे थे मगर लगातार प्रेशर बनाकर गुजरात टाइटंस ने हमारे ऊपर जीत हासिल की. नवीन उल हक ने कहा कि कुछ इसी तरीके से हमने अपना पिछला मुकाबला जयपुर में जीता था. तब अंतिम ओवर में हमने प्रेशर बनाए रखा और जीत हासिल की थी.

नवीन उल हक
नवीन उल हक
गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को गुजरात टाइटंस ने सात रन के नजदीकी अंतर से हरा दिया. आखरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. इस दौरान टीम के 4 विकेट गिर गए और वह केवल 5 रन बना सके. इस अप्रत्याशित हार के बाद इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर हक ने कहा कि निश्चित तौर पर काली मिट्टी की यह पिच जोकि लखनऊ में है वह थोड़ी नीची रहती है और धीमा खेलती है. हमको यह सारी बातें पता थी. फिर भी देखा जाए तो हम 100 रन बनाकर 1 विकेट के नुकसान पर खेल रहे थे. मगर गुजरात टाइटंस के शानदार क्षेत्ररक्षण और उनकी दबाव भरी गेंदबाजी ने हमको यह मैच हारने पर मजबूर किया है.

हमने बाउंड्री रोककर हासिल की जीत : जयंत यादव
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज जयंत यादव ने पत्रकारों से बताया कि हमने 15 ओवर के बाद यह तय किया था कि अब हमें लखनऊ को आसान बाउंड्री नहीं देनी हैं. जब हमने बाउंड्री रोकना शुरू किया तो लखनऊ की टीम दबाव में आने लगी और उनके विकेट गिरने लगे. यह प्रेशर धीरे धीरे बढ़ता गया. जिसका नतीजा यह रहा कि आखिरकार हमको जीत मिल गई.
जयंत यादव
जयंत यादव

यादव ने बताया कि निश्चित तौर पर आखिरी ओवर में मोहित शर्मा एक अनुभवी गेंदबाज हमारे पास थे. जिन्होंने शानदार लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए लखनऊ पर दबाव बनाए रखा. इसके नतीजे में लखनऊ जरूरी स्कोर नहीं बना पाया. जयंत यादव ने बताया कि निश्चित तौर पर ऐसी नजदीकी जीत टूर्नामेंट में हमको और ताकत देती है. हमें यह महसूस करने का मौका मिलता है कि हम किसी भी हाल में आकर मैच जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य

लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने अच्छे तरीके से प्रेशर बनाए रखा. उनके खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की. जिसका नतीजा यह हुआ कि हम यह मैच हार गए. ऐसा कुछ खास नहीं है, जिसको कहा जाए कि वह मैच हारने की वजह रहा. हम अच्छा खेल रहे थे मगर लगातार प्रेशर बनाकर गुजरात टाइटंस ने हमारे ऊपर जीत हासिल की. नवीन उल हक ने कहा कि कुछ इसी तरीके से हमने अपना पिछला मुकाबला जयपुर में जीता था. तब अंतिम ओवर में हमने प्रेशर बनाए रखा और जीत हासिल की थी.

नवीन उल हक
नवीन उल हक
गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को गुजरात टाइटंस ने सात रन के नजदीकी अंतर से हरा दिया. आखरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. इस दौरान टीम के 4 विकेट गिर गए और वह केवल 5 रन बना सके. इस अप्रत्याशित हार के बाद इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर हक ने कहा कि निश्चित तौर पर काली मिट्टी की यह पिच जोकि लखनऊ में है वह थोड़ी नीची रहती है और धीमा खेलती है. हमको यह सारी बातें पता थी. फिर भी देखा जाए तो हम 100 रन बनाकर 1 विकेट के नुकसान पर खेल रहे थे. मगर गुजरात टाइटंस के शानदार क्षेत्ररक्षण और उनकी दबाव भरी गेंदबाजी ने हमको यह मैच हारने पर मजबूर किया है.

हमने बाउंड्री रोककर हासिल की जीत : जयंत यादव
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज जयंत यादव ने पत्रकारों से बताया कि हमने 15 ओवर के बाद यह तय किया था कि अब हमें लखनऊ को आसान बाउंड्री नहीं देनी हैं. जब हमने बाउंड्री रोकना शुरू किया तो लखनऊ की टीम दबाव में आने लगी और उनके विकेट गिरने लगे. यह प्रेशर धीरे धीरे बढ़ता गया. जिसका नतीजा यह रहा कि आखिरकार हमको जीत मिल गई.
जयंत यादव
जयंत यादव

यादव ने बताया कि निश्चित तौर पर आखिरी ओवर में मोहित शर्मा एक अनुभवी गेंदबाज हमारे पास थे. जिन्होंने शानदार लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए लखनऊ पर दबाव बनाए रखा. इसके नतीजे में लखनऊ जरूरी स्कोर नहीं बना पाया. जयंत यादव ने बताया कि निश्चित तौर पर ऐसी नजदीकी जीत टूर्नामेंट में हमको और ताकत देती है. हमें यह महसूस करने का मौका मिलता है कि हम किसी भी हाल में आकर मैच जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य

Last Updated : Apr 22, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.