ETV Bharat / state

लखनऊः सावधान! यहां छोरियां देंगी दमदार पटखनी, नहीं बचेगा कोई - विनेश फोगाट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 अक्टूबर से साई सेंटर में राष्ट्रीय कुश्ती कैंप लगने जा रहा है. महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान जैसी दिग्गज खिलाड़ी पहुंच गई हैं. ये सभी बड़े खिलाड़ी कैंप में अपनी तैयारी को धार देंगे.

lucknow news
लखनऊ में राष्ट्रीय कुश्ती कैंप 25 से शुरू.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित साई सेंटर में 25 अक्टूबर से राष्ट्रीय कुश्ती कैंप लगने जा रहा है. कैंप के लिए 11 सितंबर को 11 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच गए थेे. इन खिलाड़ियों समेत 27 सपोर्ट स्टाफ को सात दिन क्वारंटीन करने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद अब कैंप शुरू हो सकेगा.

ओलंपिक की तैयारियों के लिए लखनऊ के साई सेंटर में महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान जैसी दिग्गज खिलाड़ी पहुंच गई हैं. करीब छह माह बाद नेशनल कैंप में खिलाड़ी वापसी करेंगे. सभी पहलवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मैट पर अभ्यास करने की अनुमति मिली है. बता दें कि साई सेंटर में पहले 15 सितंबर से राष्ट्रीय कुश्ती कैंप शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए कई खिलाड़ियों ने कैंप में आने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ ने कैंप को एक माह के लिए स्थगित कर दिया था.

महिला खिलाड़ियों को मिला अच्छा मौका
यह कैंप 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 15 खिलाड़ियों के अलावा दो कोच एक फिजियो और एक मसाजर को शामिल किया गया है. बता दें कि कैंप टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है. हालात सामान्य होते ही आलंपिक के लिए कई क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. इसलिए महिला पहलवानों के पास तैयारी के लिए यह एक अच्छा मौका होगा.


इन खिलाड़ियों को कैंप में लेना है हिस्सा

खिलाड़ीकिग्रा
निर्मला देवी, पिंकी, सीमा 50 किग्रा
विनेश फोगाट, पूजा गहलोत, ललिता 53 किग्रा
अंशु, सरिता, पूजा 57 किग्रा
सोनम, साक्षी मलिक, नजोत कौर 62 किग्रा
दिव्या,काकरान,निशा,अनीता 68 किग्रा


इन सभी खिलाड़ियों के अलावा कोच-कुलदीप सिंह, साहिल शर्मा, फिजियो-धीरेंद्र प्रताप सिंह और मसाजर-जगरोशनी शामिल होंगे.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित साई सेंटर में 25 अक्टूबर से राष्ट्रीय कुश्ती कैंप लगने जा रहा है. कैंप के लिए 11 सितंबर को 11 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच गए थेे. इन खिलाड़ियों समेत 27 सपोर्ट स्टाफ को सात दिन क्वारंटीन करने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद अब कैंप शुरू हो सकेगा.

ओलंपिक की तैयारियों के लिए लखनऊ के साई सेंटर में महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान जैसी दिग्गज खिलाड़ी पहुंच गई हैं. करीब छह माह बाद नेशनल कैंप में खिलाड़ी वापसी करेंगे. सभी पहलवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मैट पर अभ्यास करने की अनुमति मिली है. बता दें कि साई सेंटर में पहले 15 सितंबर से राष्ट्रीय कुश्ती कैंप शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए कई खिलाड़ियों ने कैंप में आने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ ने कैंप को एक माह के लिए स्थगित कर दिया था.

महिला खिलाड़ियों को मिला अच्छा मौका
यह कैंप 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 15 खिलाड़ियों के अलावा दो कोच एक फिजियो और एक मसाजर को शामिल किया गया है. बता दें कि कैंप टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है. हालात सामान्य होते ही आलंपिक के लिए कई क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. इसलिए महिला पहलवानों के पास तैयारी के लिए यह एक अच्छा मौका होगा.


इन खिलाड़ियों को कैंप में लेना है हिस्सा

खिलाड़ीकिग्रा
निर्मला देवी, पिंकी, सीमा 50 किग्रा
विनेश फोगाट, पूजा गहलोत, ललिता 53 किग्रा
अंशु, सरिता, पूजा 57 किग्रा
सोनम, साक्षी मलिक, नजोत कौर 62 किग्रा
दिव्या,काकरान,निशा,अनीता 68 किग्रा


इन सभी खिलाड़ियों के अलावा कोच-कुलदीप सिंह, साहिल शर्मा, फिजियो-धीरेंद्र प्रताप सिंह और मसाजर-जगरोशनी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.