लखनऊः प्रदेश के तकरीबन हर जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कहीं मानव श्रृंखला बनाई गई, कहीं पेंटिंग तो कहीं लघुनाटक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों तथा लोगों को मतदाना करने की शपथ दिलाई गई.
इन जिलों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बांदाः नरैनी विधानसभा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई. इसके जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. इसमें सैकड़ों स्कूलों के हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बांदा के गिरवा क्षेत्र से लेकर नरैनी कस्बे तक लगभग 20 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई.
फतेहपुरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के युवाओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मतदान करने की शपथ ली. इस दौरान लघुनाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगा कर नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक किया गया. इस बीच जहां छात्र और छात्राओं ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही. वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर ने भी लोगों को जागरूक करने के नए-नए तरीके बताएं. छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम स्लोगन तैयार किए, जिनमें आपके वोट का शोर , गूंजे चारों ओर रहा.