लखनऊः राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाना था. वहीं हाथरस जिले में आज के दिन बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.
जालौन में सात दिवसीय कैंपेन की शुरुआत
बेटियों को संरक्षण और सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जालौन के उरई मुख्यालय में में सात दिवसीय कैंपेन की शुरुआत की गई. इसमें डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर वार्ड में मौजूद बच्चियों और उनकी माताओं को प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट हैंपर भेंट किया. इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना में सभी को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम के तहत लड़कियों ने रैली निकालकर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया.
गाजीपुर में छात्राओं ने बिखेरा रंगों का जादू
गाजीपुर जिले के महिला डिग्री पीजी कॉलेज में छात्राओं ने महिला मुद्दों से जुड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत रंग बिरंगी कलाकृतियों पर अपने हुनर का रंग बिखेरा. सभी पेंटिंग अपने अंदर खास संदेश संजोए हुए थे.
छात्रा सारिका खरवार बताती हैं कि पेंटिंग में दर्शाया गया है कि किस तरह बेटियों का लिंग परीक्षण कराकर भ्रूण हत्या कराई जाती है. साथ ही उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के वारदात से देश की छवि धूमिल हो रही है, जब बेटियां सुरक्षित रहेंगी तब देश भी सुरक्षित रहेगा.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के 5 वर्ष पूरे, माताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सीतापुर में जागरूकता रैली
सीतापुर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रसारित किया गया. इस रैली का मकसद समाज मे बढ़ रहे लिंगानुपात को रोकने के साथ ही बेटियों में सुरक्षा की भावना को जाग्रत करना था. इस रैली की अगुवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की.
मीडिया से बातचीत में डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि समाज मे बालिकाओं के प्रति फैली कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोंगो की सोच में बदलाव लाने, बेटियों की सुरक्षा के साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से लोगों में विश्वास की भावना पैदा करना है.
महोबा मुख्यालय के स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम आयोजित
शुक्रवार को महोबा मुख्यालय के स्टेडियम परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री व महोबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जी एस धर्मेश मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने हाई स्कूल और इंटर की बेटियों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया. वहीं भ्रष्टाचार को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के दौरान डीएम बोलीं- 'हमें जीने दीजिए, हमें बढ़ने दीजिए'
हाथरस में बेटियों को जन्म देने वाली माताएं सम्मानित
बालिका दिवस के मौके पर हाथरस जिले के बागला कालेज से एक रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने फीता काटकर किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं 'लड़का हो या लड़की, दुनिया किसी एक से नहीं चलती', ' बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी. वहीं महिला जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम जे पी सिंह, सीडीओ आर बी भास्कर, डीपीओ डी के सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि ने आज के दिन बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सर्टिफिकेट, मिठाई व बच्चों के लिए एक किट देकर सम्मानित किया.