लखनऊ: जेईई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार आवेदन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर फार्म उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी औऱ शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है. इस सूचना को एकेटीयू ने अपने सभी संबंध काॅलेजों को भी भेज दिया है. गौरतलब है कि एकेटीयू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित की जाएगी.
इस संबंध में एकेटीयू ने सूचना जारी कर बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों बीटेक बीआर्क, एमटेक और इंटीग्रेटेड में प्रवेश के लिए जेईई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों बीफार्म, बीएफए, बीएफएडी, बिडेस, बिवाक, एमबीए, इंटीग्रेटेड, एमसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीटेक लेटरल इंट्री, बीफार्म लेटरल इंट्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य प्रवेश परीक्षा 2021 से हर साल 4 बार आयोजित की जाएगी. पहली परीक्षा एक फरवरी, दूसरी परीक्षा दो मार्च, तीसरी परीक्षा तीन अप्रैल और चौथी परीक्षा चार मई को आयोजित की जाएगी.